May 23, 2024 : 7:45 AM
Breaking News
Uncategorized

संक्रमित युवक के परिजन दुर्गपुर से खाना लेकर जाते रहे भोपाल, क्वारेंटाइन कर लिए गए सैंपल

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 04:00 AM IST

गुना. गुरुवार को जिले में निकले 5 कोरोना संक्रमितों की वजह से खलबली मच गई। हालांकि इन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक युवक भोपाल में है, बाकी को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। भोपाल के चिरायु में भर्ती कोरोना संक्रमित की हिस्ट्री तलाशी तो स्वास्थ्य विभाग भी हैरान रह गया। क्योंकि मधुसूदनगढ़ तहसील के दुर्गपुर स्थित उसके गांव से परिजन खाना देने बाइक से भोपाल तक जाते थे। इसलिए इन दोनों युवकों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं गांव में संपर्क में आने वाले कई लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है। पिपरौदा और शहर के मठकरी कालोनी में संक्रमित मिले बुजुर्ग महिला-पुरुष की हिस्ट्री नहीं मिल पा रही है। यह दोनों पिछले दिनों मोतियाबिंद का ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए थे। इससे पहले जांच कराई तो पॉजिटिव आ गए। 
संपर्क में आने वालों की तलाश जारी
गुरुवार को कोरोना संक्रमित निकले सभी 5 लोगों की संपर्क हिस्ट्री तलाशी जा रही है। मधुसूदनगढ़ के दुर्गपुर निवासी युवक के संपर्क में आने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। वहीं एफएलएल में अधिकारी की पत्नी के संपर्क में आने वालों की भी सूची तैयार कर उन्हें क्वारेंटाइन किया है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने बुजुर्ग कैसे संक्रमित हुए, यह पता नहीं चल रहा है। लेकिन उसने परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं इन सभी का सैंपल भी लिए गए हैं। कुंभराज में संक्रमित व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या थी। इस वजह से उसे जिला अस्पताल भेजा, जांच की तो वह संक्रमित निकला।

टिप्पणी दें