May 20, 2024 : 6:51 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

रोजाना जिले में 2 हजार से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो रही रैपिड एंटीजन टैस्ट

दैनिक भास्कर

Jul 04, 2020, 05:49 AM IST

गुड़गांव. जिले के डीसी अमित खत्री ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग गुरूग्राम में की जा रही है। जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। रैपिड एंटीजन टैस्ट निःशुल्क किया जा रहा है। रोजाना जिला में 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है। स्वतंत्रता सेनानी  जिला परिषद् हाॅल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गुड़गांव के मंडलायुक्त अशोक सांगवान, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह , पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नितिका भी उपस्थित थे।

खत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में कोरोना के एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज की गई है। पहले जहां 2300 एक्टिव केस थे, वह अब घटकर 1183 रह गए हैं। फिर भी जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सजग है और सतर्कता से इसके नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। आयुष विभाग द्वारा लगभग सवा लाख इम्युनिटी बूस्टर किट वितरित की जा चुकी हैं। एक किट में गुडुची घनवटी की गोलियां, काढ़ा, आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथिक दवाई, अणु तेल आदि होता है। डीसी ने बताया कि यहां अस्पतालों में कुल 4708 बैड उपलब्ध हैं जिनमें से आईसीयू में 679 तथा वैंटिलेटर युक्त बेडों की संख्या 327 है । इनमें से कोविड मरीजों के लिए 1486 बैड निर्धारित किए गए हैं।

Related posts

शादी की शॉपिंग के लिए दुनिया में मशहूर चारमीनार और 100 करोड़ टर्नओवर वाला मोती का कारोबार बर्बाद

News Blast

आनंद विहार रेलवे स्टेशन अस्थाई हॉस्पिटल में तब्दील, 270 आइसोलेशन कोच तैनात किए

News Blast

मोदी सरकार ने 70 वर्षों से लंबित मामलों को सुलझाया: अरुण सिंह

News Blast

टिप्पणी दें