May 19, 2024 : 4:27 AM
Breaking News
Uncategorized

कलेक्टर ने आरोन के गांवों में पहुंचकर किया सर्वे का निरीक्षण

  • गुरुवार कलेक्‍टर एस. विश्‍वनाथन ने जनपद आरोन के ग्राम बूढ़ा डोंगर, बारोद, बनवीरखेड़ी एवं अमोदा में कोविड-19 सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 04:00 AM IST

गुना. प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्पेशल फीवर क्लिनिक कैंपेन किल कोरोना अभियान एक जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार कलेक्‍टर एस. विश्‍वनाथन ने जनपद आरोन के ग्राम बूढ़ा डोंगर, बारोद, बनवीरखेड़ी एवं अमोदा में कोविड-19 सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर उन्‍होंने ग्रामीणों को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने, मास्‍क लगाने और हाथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व कोरोना संक्रमण से बचाव की समझाईश दी। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने ग्राम बारोद में उचित मूल्‍य दुकान का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से पूछा कि उचित मूल्‍य दुकान कब खुलती है, उन्‍हें राशन मिलता है या नहीं? उन्होंने सर्वे दल को समय-सीमा में सर्वे कार्य पूर्ण करने तथा सर्वे कार्य में लापरवाही नही करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर उमेश शुक्‍ला, एसडीएम केएल यादव मौजूद रहे।

टिप्पणी दें