May 21, 2024 : 4:04 PM
Breaking News
MP UP ,CG

गांवों में टिड्डी दल का हमला भगाने के लिए बजाये बर्तन

  • अंकुरित हो रही मूंगफली, सोयाबीन सहित सब्जियों को पहुंचाया नुकसान

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:00 AM IST

कोलारस. जिले में बुधवार को कोलारस व शिवपुरी ब्लॉक के 12 से अधिक गांवों में टिड्डी दल ने किसानों की फसल पर हमला बोल दिया। इससे किसानों की अंकुरित हो रही सोयाबीन, मूंगफली सहित सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हो गया है।
खासबात यह रही कि किसानों ने फसल से  थाली

बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की। तब बमुश्किल खेतों से टिडि्डयां भागी। हालत ये थी कि नगर के साथ आस-पास के गांवों में भी अलसुबह से ही टिड्डियों के दल ने हमला बोल दिया। इस दौरान टिड्डी दल खेतों और पेड़ों पर जा कर बैठ गया और करीब 2 घंटे तक पेड़ पौधों और फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा। स्थानीय किसानों ने इस बारे में बताया कि टिड्डियों के हमला करने पर लगातार थाली-बर्तन बजाकर फसल बचाने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि इसके बाद भी करीब 4 किमी लंबा टिड्डी दल फसलों को चट करते हुए निकल गया।

Related posts

कई दिनों तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा; शादी की बात सुनते ही गायब हो गया, अब पुलिस को उसकी तलाश

News Blast

कोरोना काल में आनलाइन लेक्चर अथवा गाने सुने, अब सुनाई देना हुआ कम

News Blast

MP पुलिस डिप्रेशन का शिकार; 31% सिपाहियों को ब्लड प्रेशर, इसलिए अब हो रहा बड़ा एक्शन

News Blast

टिप्पणी दें