May 14, 2024 : 12:55 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पुलिया पर से पानी बहने के बाद भी वाहन सवार पुलिया से गुजरते रहे

  • पुलिया के ऊपर से बहा पानी, चाचरिया-धनोरा मार्ग बंद

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:00 AM IST

धनोरा. तेज धूप, गर्मी और उमस के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में मौसम में बदलाव हुआ। धनोरा में तेज बारिश हुई। दोपहर करीब 2.15 बजे से जारी बारिश करीब 45 मिनट तक जारी रही।
बारिश के बाद गांव के चाचरिया-धनोरा मुख्य मार्ग स्थित पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने से करीब एक घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। चाचरिया और सेंधवा की ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिया पर से कुछ पानी कम होने के बाद वाहन चालक जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए वहीं गांव की पिछली गली पर पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने से मार्ग बंद रहा। यहां भी लोग पुलिया के ऊपर से पानी बहने के बावजूद पुलिया पार करते नजर आए।

धनोरा-चाचरिया मुख्य मार्ग : थोड़ी सी बारिश से पुलिया से आवागमन होता है बाधित
धनोरा-चाचरिया मुख्य मार्ग व पिछली गली में नाले पर बनी दोनों पुलिया की ऊंचाई कम है। नाले में मिट्टी व गाद जमा होने से थोड़ी सी बारिश में ही पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगता है। इससे घंटों तक मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। गोई से काबरी तक बनने वाले रोड में गांव के बीच पुलिया का निर्माण प्रस्तावित है लेकिन गांव में होने वाले रोड निर्माण का काम शेष होने से पुलिया भी नहीं बनी। नाले का गहरीकरण होने से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

Related posts

शासन की विस्तृत गाइडलाइन के बाद तय होगा रिजल्ट का फार्मूला

News Blast

शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा को बना दिया मुकदमे में जांच अधिकारी, दलित किसान की हत्या में बनाया गया विवेचक

News Blast

ग्राहक को थमा दी दूषित फ्रूटी, पीते ही बिगड़ी तबियत, अब देना होगा 13 हजार रुपये हर्जाना

News Blast

टिप्पणी दें