April 29, 2024 : 1:00 PM
Breaking News
MP UP ,CG

शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा को बना दिया मुकदमे में जांच अधिकारी, दलित किसान की हत्या में बनाया गया विवेचक

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur Police Appointed Martyr CO Devendra Mishra As The Investigating Officer In The Trial, A Prudent In The Murder Of A Dalit Farmer

कानपुर16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस की टीम ने नया कारनामा किया है। बिकरु कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा को एक केस में विवेचक बना दिया गया। – फाइल फोटो

  • मामला सामने आने पर पुलिस अधिकारी दे रहे सफाई, बताया टेक्निकल मिस्टेक
  • बिकरु में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे देवेंद्र मिश्रा

कानपुर पुलिस लापरवाही की वजह से चर्चा में है। दरअसल, पुलिस ने बिकरु कांड में शहीद बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा को दलित किसान की हत्या के केस में विवेचक बना दिया है। जब इस लापरवाही की जानकारी हुई तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अब पुलिस के अधिकारी मामले में लीपापोती में जुट गए हैं। लापरवाही को टेक्निकल मिस्टेक बताया जा रहा है।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के दादारपुर कटहा गांव में किसान राम प्रसाद दिवाकर की 3 अक्टूबर की रात खेत में हत्या हो गई थी। किसान के बेटे विक्रम ने अगले दिन थाने में तहरीर देकर मल्लापुर गांव के महेन्द्र कटियार और उसके परिजन पर एफआईआर कराई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग की ओर से बिल्हौर के सीओ रहे देवेंद्र मिश्रा को विवेचक बना दिया गया। जबकि, वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है।

एसपी ने बताया टेक्निकल फॉल्ट

मामले को लेकर एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टेक्निकल फाॅल्ट के चलते शहीद सीओ का नाम आ गया था। सुधार भी करवा दिया गया है। फिर भी अगर जांच के दौरान किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

बिकरु कांड में शहीद हुए थे देवेंद्र मिश्र
उत्तर प्रदेश के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दो व तीन जुलाई की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें बिल्हौर सीओ देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

Related posts

6 राज्यों में ज्यादातर प्राइवेट स्कूल बंद; जो खुले, वहां भी गिने-चुने बच्चे पहुंचे; जयपुर में पेरेंट्स से पेपर साइन कराने के बाद बच्चों को एंट्री

News Blast

पांच महीने में विभागीय मंत्री के इलाके में खोदे 1100 ट्यूबवेल

News Blast

बाघों के घर MP से उनकी कहानी:रिजर्व पार्क से निकलकर बाघों ने भेड़ियों से लेकर नक्सलियों के गढ़ में डाला डेरा; क्वीन ऑफ पेंच के नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी

News Blast

टिप्पणी दें