May 13, 2024 : 9:50 PM
Breaking News
बिज़नेस

जावा पेराक से लेकर KTM 390 एडवेंचर तक, Sub-400 सीसी सेगमेंट में अवेलेबल हैं ये 8 पॉपुलर मोटरसाइकिल

  • सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल केटीएम 390 ड्यूक है, इसमें 45PS का पावर मिलता है
  • बजाज डोमिनार 400 सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक, इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रु है

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 08:13 PM IST

नई दिल्ली. सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-

1. जावा पेराक

Sub-400 सीसी सेगमेंट में जावा पेराक एक मोस्ट यूनिक मोटरसाइकिल है। कंपनी ने जावा और जावा 42 के साथ लॉन्च किया था। इसे बॉबर लुक दिया गया है। अगर 400 सीसी से कम की मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,94,500 रुपए है। इसमें 334 सीसी का इंजन है, जो मैक्सिमम 30 बीएचपी का पावर और 31 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो एनफील्ड से कहीं ज्यादा है।

2,3. जावा और जावा 42

जावा मोटरसाइकिल्स लंबे समय बाद साल 2018 में भारतीय बाजार में वापसी की। कंपनी ने जावा पेराक के साथ दो अन्य मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसमें जावा और जावा 42 शामिल हैं। जावा और जावा 42 दोनों में सिर्फ लुक्स का अंतर है। दोनों में ही 293 सीसी का इंजन मिलता है, जो 26.51 पीएस का मैक्सिमम पावर और 27.05 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। जावा की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपए जबकि जावा 42 की शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए है।

4. टीवीएस अपाचे आरआर 310

अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

5. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।

6. बजाज डोमिनार 400

बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।

7. केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।

8. केटीएम 390 एडवेंचर

केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।

मॉडल इंजन  कीमत* (एक्स शोरूम)
1 Jawa Perak 334 cc 1,94 लाख रु.
2. Jawa 293 cc 1.73 लाख रु.
3 Jawa 42 293 cc 1.60 लाख रु.
4 TVS Apache RR310 312.2 cc 2.4 लाख रु.
5 Royal Classic 350 346 cc 1.59 लाख रु.
6 Bajaj Dominar 400 373.3 cc 1.94 लाख रु.
7 KTM Duke 390 373.2 cc 2.58 लाख रु.
8 KTM Adventure 390 373.2 cc 2.99 लाख रु.

Related posts

अब देश के 175 डेवलपर्स की प्रॉपर्टी 50 शहरों में ऑन लाइन खरीदिए, एचडीएफसी लिमिटेड ने शुरू किया एक महीने का इंडिया होम्स फेयर

News Blast

एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए एसबीआई ने शुरू की नई सर्विस; ट्रांजेक्शन आप कर रहे हैं या कोई और? अलर्ट एसएमएस आएगा

News Blast

15 साल पुराने मानव तस्करी केस में गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, गैरकानूनी तरीके से लोगों को भेजा था विदेश

News Blast

टिप्पणी दें