May 12, 2024 : 4:45 AM
Breaking News
बिज़नेस

वॉट्सऐप पर यूजर्स को मिलेगी अब एनिमिटेड स्टीकर्स से लेकर क्यूआर कोड की सुविधा, बेहतर वीडियो कॉलिंग से लेकर कई मजेदार फीचर्स भी उपलब्ध होंगे

  • QR Codes के जरिए अब सेव करेंगे वाॅट्सऐप कॉन्टेक्ट
  • वाॅट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग में मिलेगा फुल स्क्रीन ऑप्शन
  • जल्द मिलेगा WhatsApp वेब और डेस्कटाॅप को डार्क मोड फीचर

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 06:41 PM IST

नई दिल्ली. वॉटसऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स को शुरू करेगा। फेसबुक की इस मैसेजिंग कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्ज़न के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स  शामिल हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए रहेगा। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स-

  • चैटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए ऐप में क्यूआर कोड भी मिलेगा, जिससे यूजर्स नए कॉन्टैक्टस आसानी से जोड़ सकेंगे। उन्हें केवल दूसरे यूजर के QR कोड को स्कैन करना होगा और कॉनटैक्ट उनके वॉट्सऐप में जुड़ जाएगा।
  • कंपनी ने मुताबिक इनमें से कुछ नई सुविधाओं को अगले कुछ हफ्तों में स्टेबल अपडेट में रोल आउट किया जाएगा। यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में एनिमेटेड स्टिकर देखना शुरू कर पाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये एनिमेटेड स्टिकर मूविंग GIF/Video की तरह काम करेंगे।
  • मैसेजिंग ऐप ने यह भी बताया कि जियो फोन के वाॅटसऐप के लिए जल्द ही स्टेटस सपोर्ट भी पेश किया जाएगा। यानी अब जियो फोन यूज़र भी स्मार्टफोन यूज़र्स की तरह वॉटसऐप स्टेटस को शेयर कर पाएंगे, जो 24 घंटे तक के लिए रहता है। इसके अलावा, वॉटसऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप के लिए कंपनी जल्द ही बाकि फीचर्स के साथ डार्क मोड भी लेकर आने वाली है।
  • इसके अलावा यूज़र्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान फुल स्क्रीन फीचर जोड़ा है, इस फीचर के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग के दौरान किसी भी एक सदस्य की स्क्रीन को फुल करके देख सकते हैं। वाॅटसऐप ने अप्रैल में ग्रुप वीडियो कॉलिंग सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 8 किया था। 

Related posts

दिल्ली में 80 रुपए लीटर के करीब पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमत, तेल कंपनियों ने लगातार 17वें दिन बढ़ाए दाम

News Blast

होमबॉयर्स को अपने घर के लिए करना होगा और इंतजार, कोरोना की वजह से टाॅप-7 शहरों में 4.66 लाख घरों की डिलीवरी में देरी

News Blast

शेयर बाजार LIVE:सेंसेक्स आया 52,800 से नीचे, 15850 के पास निफ्टी; IT शेयरों में बिकवाली, स्टॉक इंडेक्स की रिकॉर्ड हाई ओपनिंग

News Blast

टिप्पणी दें