May 13, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
बिज़नेस

ट्रेनों के प्राइवेटाइजेशन की खबर से रेलवे से संबंधित कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल, कई शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े

  • सुबह 14 प्रतिशत बढ़े, दोपहर में 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार
  • रेलवे के प्राइवेटाइजेशन में 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 02:54 PM IST

मुंबई. बुधवार को रेलवे सेक्टर में प्राइवेटाइजेशन की घोषणा से इससे संबंधित शेयरों की कीमतों में गुरुवार को उछाल दिखा। सुबह से ही कई शेयर 14 प्रतिशत तक बढ़कर कारोबार कर रहे थे। कई शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

राइट्स का शेयर 14 प्रतिशत बढ़ा

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर को राइट्स का शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर 272 रुपए पर कारोबार कर रहा था। हालांकि सुबह यह 14 प्रतिशत बढ़कर 293 रुपए तक जा पहुंचा था। इसी तरह इरकॉन का शेयर 3.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.75 रुपए पर कारोबार कर रहा था। सुबह यह 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा था। रेल विकास निगम का शेयर 20.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। बुधवार की तुलना में यह करीबन 8 प्रतिशत ऊपर था। सुबह यह भी 14 प्रतिशत ऊपर था।

आईआरसीटीसी का शेयर 7.3 प्रतिशत ऊपर था 

बता दें कि सरकार ने रेलवे सेक्टर में 109 रूट्स पर ट्रेनों के प्राइवेटाइजेशन के लिए निजी कंपनियों से प्रपोजल मंगाया है। इसके तहत 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसके बाद गुरुवार को रेलवे से संबंधित कंपनियों शेयरों की कीमतें अच्छी खासी बढ़ीं। आईआरसीटीसी का शेयर गुरुवार को 7.3 प्रतिशत बढ़कर 1,463 रुपए पर कारोबार कर रहा था। हालांकि बीएसई भी 500 अंकों से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था।

रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इस संबंध में आरएफक्यू आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद कंपनियों को चुना जाएगा। रेलवे सेक्टर में यह पहला निजी सेक्टर का निवेश का फैसला लिया गया है। इसका पूरा मेंटिनेंस का काम निजी कंपनियां ही करेंगी और इसके बाद रेलवे और कंपनियों में रेवेन्यू का बंटवारा होगा।  

Related posts

Nupur Sharma: पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी, मुस्लिम देशों का विरोध, अलकायदा की धमकी और 32 लोगों पर FIR

News Blast

बीएसई 330 अंक और निफ्टी 102 पॉइंट नीचे खुला, टाइटन के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट

News Blast

सेंसेक्स 300+ अंक नीचे 43200 पर, राहत पैकेज पर वित्त मंत्री कुछ ही देर में करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

News Blast

टिप्पणी दें