May 6, 2024 : 6:38 PM
Breaking News
Uncategorized

दिन में ही रिटायर्ड अफसर के घर से चार ताेला सोना और नकदी पर हाथ साफ

  • चार तोला सोना, 200 ग्राम चांदी और सवा तीन हजार रुपए ले गए

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:00 AM IST

रतलाम. जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद अब चोरियों की वारदातें शुरू हो गई हैं। विक्रम नगर में आबकारी सब इंस्पेक्टर के घर का ताला टूटा और दिन में छत्रीपुल के पास घर में घुसा चोर आलमारी खोलकर आभूषण नकदी ले गया। आबकारी इंस्पेक्टर के घर में चोर को मोबाइल फोन और 200 रुपए मिले। छत्रीपुल पर आदिवासी विकास विभाग के सेवानिवृत्त जूनियर अकाउंटेंट के घर से चार तोला सोना, 200 ग्राम चांदी और सवा तीन हजार रुपए गए। स्टेशन रोड थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
सेवानिवृत्त अधिकारी बलदेव मकवाना नेबताया बड़ा बेटा पवन इप्का में कर्मचारी है और छोटा बेटा हेमंत मोबाइल शोरूम में काम करता है। दोपहर करीब 2 बजे दोनों बेटों का परिवार नीचे के कमरे में था। भोजन करने के बाद पत्नी तारादेवी और वे कमरे में सो गए थे और हवा के लिए दरवाजा खुला था। आलमारी में भी ताला नहीं लगा था। सीढ़ियों से आए चोर ने आलमारी का लॉकर खोलकर स्टील का डिब्बा ले गया। डिब्बे में 3210 रुपए, सोने की चेन (दो तोला), दो जोड़ कान के टाप्स (7-7 ग्राम), दो अंगूठी (7-7 ग्राम), तीन जोड़ पायजेब (200 ग्राम) रखे थे। स्टील के डिब्बे का ढक्कन पीछे गली में और डिब्बा बाहर रखे गमले में मिला।

टिप्पणी दें