May 19, 2024 : 1:09 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गर्भवती पत्नी को अस्पताल भर्ती कराने के लिए पति 6 दिन से काट रहा चक्कर

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 04:21 AM IST

फरीदाबाद. काेरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। लोग हफ्तेभर पहले टेस्ट करा चुके हैं लेकिन उन्हें रिपोर्ट तक नहीं मिल रही है। ऐसा ही एक मामला तिलपत की होराम कॉलोनी से आया है। एक गर्भवती ने 10 जून को कोरोना टेस्ट बीके अस्पताल में कराया था। महिला की डिलीवरी भी नजदीक है। कोई भी अस्पताल बगैर रिपोर्ट के भर्ती करने को तैयार नहीं हैं। उनके पति छह दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें पत्नी की कोरोना रिपोर्ट नहीं मिल रही है।

हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार और कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत उनकी मदद करने को तैयार नहीं हैं। तिलपत के होराम काॅलोनी निवासी प्रेमसिंह की पत्नी गुंजन सिंह गर्भवती हैं। अल्ट्रासाउंड के हिसाब से उनकी डिलीवरी डेट भी नजदीक है। उन्होंने बताया 10 जून को ईएसआई सेक्टर-8 के डॉक्टर ने पत्नी का काेरोना टेस्ट कराने के लिए बीके अस्पताल भेजा था। यहां टेस्ट भी करा लिया। टेस्ट का मैसेज और शुल्क रसीद भी मौजूद है। अब रिपोर्ट लेने के लिए वह छह दिन से अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन शुक्रवार तक उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली।

Related posts

UP में बड़ा हादसा: डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर पहुंची स्कॉर्पियो सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ी, 8 लोगों की मौके पर ही मौत

Admin

क्लब में धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने कहा- वे गुस्सा जताते नहीं, सिर्फ नाक टेढ़ी कर लेते हैं; किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर लेते थे

News Blast

नीतीश सरकार ने पटना में पुल बनाने का टेंडर कैंसिल किया, प्रोजेक्ट के दो कॉन्ट्रैक्टर के पार्टनर चीन के थे

News Blast

टिप्पणी दें