May 19, 2024 : 6:30 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अस्पतालों को हल्के व बिना लक्षण के मरीजों को 24 घंटे में देनी होगी छुट्टी

दैनिक भास्कर

Jun 06, 2020, 06:36 AM IST

दिल्ली. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को दिल्ली कोरोना एप पर बैड की उपलब्धता को रियल टाइम में अपडेट करना होगा। ताकि जनता और प्रशासन को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में बैड की उपलब्धता की सही जानकारी मिल सके। इस संबंध में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार यदि अस्पताल किसी संदिग्ध कोरोना मरीज को भर्ती करता है तो उसको कोरोना के लिए आरक्षित आईसोलेट बैड अलॉट नहीं किया जाएगा। वहीं, आदेश में कहा गया है कि कुछ अस्पताल बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले मरीजों को भी भर्ती कर रहे है। ऐसे अस्पतालों को आदेश में कहा गया है कि दिशा निर्देशों के अनुसार ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है।

ऐसे मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। यदि किसी मरीज के घर में आईसोलेट रहने की जगह नहीं है तो उनको कोविड केयर सेंटर या कोविड हास्पिटल सेंटर में भर्ती किया जाएगा। अस्पतालों को ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज करने के 24 घंटे के अंदर डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना देनी होगी। इन आदेशों का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।

Related posts

भाजपा महिला मोर्चा नेत्री से सामूहिक दुष्कर्म, सांप्रदायिक तनाव

News Blast

विश्वास मेें लेकर धोखा:अम्मा के घर छोड़ने के बहाने किशोरी को बाइक पर बैठाकर ले गए जंगल, किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

News Blast

9 महीने से साथ काम कर रहे धूमल बोले- आईसीसी चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली परफेक्ट, आईसीसी को उनके जैसे अध्यक्ष की जरूरत भी है

News Blast

टिप्पणी दें