May 19, 2024 : 10:39 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

फोन को बोलें गुड मॉर्निंग, ये बताएगा आपको मौसम का हाल, जानें क्या है ये ट्रिक

गूगल असिस्टेंट की इस शानदार ट्रिक कि मदद से आप फोन में जैसे ही गुड मॉर्निंग बोलेंगे आपका फोन मौसम की जानकारी देगा. साथ ही खबरें भी सुनाएगा.

नई दिल्ली: मोबाइल फोन ने जिंदगी बहुत ही आसान बना दी है. आजकल ज्यादातर काम घर बैठे मोबाइल फोन से ही जाते हैं. वहीं अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई कि आप अपने फोन को गुड मॉर्निंग कहेंगे और आप को मौसम का हाल और ताजा खबरें बताएगा. जानकर हैरानी हुई ना. जी हां गूगल की एक ऐसी ट्रिक है जिसके जरिए आप फोन को गुड मॉर्निंग कहेंगे तो आपका फोन मौसम की जानकारी देगा. बस उसके लिए आपको ये काम करना होगा.

1. ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट बहुत काम आता है. अगर फोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिव नहीं है तो सेटिंग में जाकर उसे एक्टिवेट कर लें.

2. अब गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करने के बाद उसे अंग्रेजी भाषा में कर लें.

3. नीचे सबसे दाईं तरफ दिए गए एक्सप्लोर पर क्लिक करें.

4. अब सर्च ऑप्शन में जाकर मैनेज पर्सनल इन्फो में जाएं.

5. इसके बाद अब गुड मॉर्निगं रुटीन ऑप्शन पर जाएं और कस्टूमाइज मॉर्निंग रुटीन पर क्लिक करें.

6. इस पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं.

7. मौसम के लिए Tell me about weather को मार्क करना होगा.

8. खबरों के लिए नीचे दिए गए News ऑप्शन को मार्क करलें.

9. यहां आपको अपनी पसंद की वेबसाइट की खबरें मिल जाएंगी.

10. इतना करने के बाद जब भी गूगल असिस्टेंट को गुड मॉर्निंग बोलेंगे तो ये आपको मौसम का हाल बताएगा.

ये भी पढ़ें

अब गूगल पहचानेगा फैमिली मेंबर्स की आवाज, जानें कैसे करेगा काम

Zoom में आएगा नया फीचर, अपने देश में मौजूद यूजर को ब्लॉक कर सकेंगी सरकारें

Related posts

Moto G60s Launch: मोटोरोला ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB रैम

News Blast

ख़ुद को भारतीय साबित करने के लिए लड़नी पड़ी लंबी लड़ाई

News Blast

6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे

News Blast

टिप्पणी दें