May 20, 2024 : 11:39 AM
Breaking News
बिज़नेस

सेबी ने फिडेलिटी इंटरनेशनल के फ्रंट रनिंग मामले में कर्मचारी सहित तीन लोगों को बाजार में कारोबार पर प्रतिबंध लगाया

  • सेबी ने कहा मामले की जांच जारी है और कुछ लोग फंस सकते हैं
  • फिडेलिटी कर्मचारी ने अपनी मां के खाते में पैसा को किया ट्रांसफर

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 08:25 PM IST

मुंबई. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने फिडेलिटी इंटरनेशनल में फ्रंट रनिंग एक्टिविटी के मामले में तीन लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी ये तीन लोग अब शेयर बाजार में कारोबार नहीं कर पाएंगे। इसमें से एक आरोपी फिडेलिटी का ही कर्मचारी है। जबकि दो आरोपी उसकी मां और बहन हैं।

आरोपियों में बेटा, मां और बहन शामिल

सेबी ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि फिडेलिटी में फ्रंट रनिंग के मामले में उसने जांच की थी। जांच के आधार पर कंपनी के कर्मचारी वैभव धाडा को दोषी पाया गया। साथ ही उनकी मां अलका और बहन आरुषि को भी दोषी पाया गया है। इसके बाद तीनों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। सेबी ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है। हो सकता है कि जांच के दौरान इसमें कुछ और लोगों का भी नाम आए।

मई से अगस्त 2019 में की गई थी जांच

सेबी ने कहा कि उसे मई से अगस्त के दौरान इस फ्रंट रनिंग का पता चला था। रेगुलेटर ने इस मामले में जांच किया तो पता चला कि वैभव फिडेलिटी ग्रुप के नाम से ट्रेडिंग करता था और वह कंपनी की सूचना बाहर देता था। वैभव ने अपनी मां और बहन को बैंक खाता और डीमैट अकाउंट खोलने का निर्देश दिया। इसके बाद उसने अपनी मां के खाते में पैसा भेजा। जबकि उसकी मां के पास कमाई का कोई जरिया नहीं था। वैभव की मां ने इस पैसे को आरुषि के खाते में ट्रांसफर किया। आरुषि भी छात्र है और उसकी कोई कमाई नहीं है।

आरोपियों ने 1.86 करोड़ रुपए की कमाई की

सेबी ने पाया कि फंड ट्रांसफर के बाद अलका और आरुषि दोनों ने फ्रंट रनिंग में ट्रेड किया। सेबी ने कहा कि इस मामले में वैभव उन दोनों को कंपनी का जानकारी देता था। इससे वे लोग लाभ कमाते थे। इन लोगों ने इससे करीबन 1.86 करोड़ रुपए कमाए। फ्रंट रनिंग का मतलब किसी गुप्त जानकारी के आधार पर शेयरों की बिक्री या खरीदी करने से होता है। 

Related posts

इस बार फेस्टिव डिस्काउंट की प्लानिंग हो सकती है फेल; कपड़े और स्मार्टफोन पर कोई ऑफर नहीं, लेकिन टीवी से लेकर टू-व्हीलर खरीदना पड़ेगा सस्ता, जानिए क्या है वजह?

News Blast

शापुर पालन जी मिस्त्री की बेटी दुबई में, मुंबई के बैंक से डेबिट कार्ड से 90 हजार रुपए ठगों ने किया गायब, मामला दर्ज

News Blast

एयर इंडिया की डील:15 सितंबर तक मिल सकता है फाइनेंशियल बिड, कई बार बढ़ाई गई है तारीख

News Blast

टिप्पणी दें