- राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त का जन्म स्थान है चिरगांव, 40 सालों से चल रहा है मंदिर में झूले चढ़ाने का सिलसिला
दैनिक भास्कर
Jun 15, 2020, 08:27 PM IST
उत्तर प्रदेश के झांसी से करीब 40 किलो मीटर दूर राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की जन्म स्थान है चिरगांव। आजकल चिरगांव की नई पहचान यहां के श्रीराम जानकी मंदिर से भी हो रही है। पहचान का कारण भी अनोखा है। किला परिसर के प्राचीन मंदिर में प्रवेश करते ही बच्चों के सैकड़ों पालने (झूला) टंगे दिखाई देते हैं। पालने टंगे होने का कारण है यहां का हनुमान मंदिर।
मंदिर में अब तक हजारों पालने श्रद्धालुओ द्वारा चढ़ाए गए हैं। अब मंदिर में झूले रखने की जगह नहीं बची है तो छत पर झूले रखवा दिए गए हैं। मंदिर में ग्वालियर, कानपुर, झांसी और आसपास के 100 किलोमीटर क्षेत्र से लोग आते हैं।