May 6, 2024 : 10:12 AM
Breaking News
Other

एमपी: इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर में गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, गर्मी से जिलों का ये है हाल

भोपाल. भीषण गर्मी से बेहाल मध्य प्रदेश के लोगों को प्री मानसून बौछारों ने हल्की राहत दी है. प्रदेश के कुछ जिलों के साथ भोपाल में भी प्री-मानसून बारिश ने मौसम में जरा सी ठंडक घोल दी. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्री-मानसून बौछारें पड़ने की संभावना है. भोपाल में 18 जून और प्रदेश में 20-22 जून ताक मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा. मानसून आने तक प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, प्री-मानसून की बौछारों ने प्रदेश में कई जगह मौसम में ठंडक घोल दी. शुक्रवार को खरगोन में 7 मिली मीटर, छिंदवाड़ा में 3 मिली मीटर, चाचरीपाट और नेपानगर में 30 मिली मीटर बारिश हुई. इसके अलावा जबलपुर और राजगढ़ में भी बूंदाबांदी ने शहर को भिगोया. मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है. इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में डिंडोरी, अनूपपुर, रायसेन, सागर, दमोह जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यहां बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों से महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ रहा है. भोपाल में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. 20 से 22 जून तक मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है. बता दें, प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी से तापमान में जरा सी गिरावट भी देखने को मिली है. खजुराहो में 45.2 डिग्री, नौगांव और रीवा में 44.5 डिग्री, सतना में 44.4 डिग्री, सिवनी में 44.4 डिग्री, सीधी-टीकमगढ़ में 44.8 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, जबलपुर में 41.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 43.6 डिग्री, भोपाल में 41.9 डिग्री, दतिया में 41.9 डिग्री, ग्वालियर में 44.4 डिग्री, गुना में 42.2 डिग्री, इंदौर में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.

Related posts

नरेंद्र गिरि: अखाड़ों का संघर्षों और विवादों का पुराना नाता

News Blast

जूता फेंक कर मारने से गुस्साई पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव लेकर पहुंची अस्पताल

News Blast

फ्रांस ने अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया से राजदूत वापस बुलाने के बाद ब्रिटेन को भी दिया झटका

News Blast

टिप्पणी दें