May 17, 2024 : 8:49 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

सीहोर: सातवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला अब भुगतेगा आजीवन कैद, अलग-अलग धाराओं में कोर्ट ने लगाया अर्थदंड

सीहोर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अलग-अलग धाराओं में अर्थदंड भी लगाया है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

विस्तार

सीहोर जिले के विशेष न्यायाधीश मनीष लोवंशी की अदालत ने कक्षा सातवीं पढ़ने वाली नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला करीब ढाई साल पुराना है। विशेष लोक अभियोजक पंकज रघुवंशी ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग ने 4 सितंबर 2019 को पुलिस से शिकायत की थी। उसने बताया था कि एक दिन पहले यानी 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे जब वह शौच के लिए घर के पीछे बने शौचालय में जा रही थी तभी वहां घात लगाकर छोटेलाल पिता दयाराम गौड़ बैठा था। वो मुझे जबरदस्ती एक खेत में ले गया। उस खेत में वो रखवाली करता था। वहीं बनी एक टपरी में उसने मुझसे दुष्कर्म किया था। नाबालिग ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो छोटेलाल ने लकड़ी से मारपीट की। इससे उसके पैर, पीठ में चोट भी आई। साथ ही किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी और वहां से भाग गया।पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को सारा घटनाक्रम बताया। परिवार वालों ने अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज की। थाना रेहटी ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत कर दिया। विशेष न्यायाधीश  मनीष लोवंशी बुधनी के न्यायालय ने मामले की सुनवाई की और आरोपी को दोषी करार दिया। कोर्ट ने छोटेलाल गौड़ को उक्त सजा से दंडित किया।

Related posts

माइकल हसी ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में खेलना सभी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल, लेकिन रोहित शर्मा को दिक्कत नहीं होगी, उनकी काबिलियत सबसे अलग

News Blast

नक्सली हमले पर छ्त्तीसगढ़ के DGP का इंटरव्यू: हमने जंगल में 80 कैंप बनाए, हमला इसी बौखलाहट में, लेकिन यह मतलब नहीं कि नक्सली मजबूत हो रहे हैं

Admin

मध्यप्रदेश में पहली बार जून के पहले हफ्ते में एक साथ 100 शहर भीगे; आज भोपाल समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

News Blast

टिप्पणी दें