May 13, 2024 : 6:57 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

जबलपुर समाचार: सब स्टेशन में करंट से झुलसा कर्मी, मदद के लिए मोहताज

ठेका श्रमिकों के शोषण की असल तस्वीर देखनी है तो शिवराज यादव को देख लें। सब स्टेशन में ड्यूटी के दौरान 11 हजार वोल्ट के करंट लगने से झुलसे कर्मी को मदद करने कोई आगे नहीं आ रहा। न बिजली कंपनी ना ही ठेका कंपनी। पिछले 14 दिन से कर्मी अस्पताल में उपचार करवा रहा है लेकिन अभी तक उसे एक रुपये की मदद कहीं से नहीं मिली है। कुछ अफसरों ने जरूर निजीतौर पर सहायता दी है। ठेका कंपनी ने कर्मी को बेसहारा छोड़ दिया है। सिर्फ यही नहीं ऐसे वक्त में कर्मी को दिसंबर माह से वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।

ज्ञात हो कि विगत 10 जनवरी की रात में पाटन संभाग के मेरेगांव सब स्टेशन में रात करीब दो बजे बिजली सप्लाई चालू करते वक्त आपरेटर शिवराज यादव पर 11 केवी लाइन गिरी। उसके कंधे बुरी तरह से झुलस गए। उसकी पीठ, कमर और दोनो पैर झुलस गए। जब घटना हुई तब शिवराज सब स्टेशन में अकेला ही था।किसी तरह उसने खुद को संभाला और अपने सहकर्मी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी।इसके बाद उसे बेलखेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज अस्पताल में भी आराम न मिलने पर उसे एमएच अस्पताल में भर्ती किया गया।इतना सब होने के बाद ठेका कंपनी किस्टल के अधिकारी कर्मी का हाल जानने भी नहीं पहुंचे। इधर अफसरों ने घटना के बाद मुंह फेर लिया। वितरण केंद्र के कुछ कर्मियों ने निजीतौर ही मदद दी।

इलाज का खर्च नहीं उठाया: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ठेका प्रथा पर सवाल है कि कर्मचारी दुर्घटना में घायल हो रहा है लेकिन उसे उपचार नहीं मिल रहा है। कर्मचारी को ठेका कंपनी किस्टल ने उपचार में मदद क्यों नहीं की।कर्मचारी को बिजली कंपनी की तरफ से भी मदद मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ। कर्मचारी को दिसंबर का वेतन भुगतान क्यों नहीं हुआ जबकि ठेका कंपनी को माह की पांच से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान करने की मियाद तय है। इसके बावजूद हर माह वेतन भुगतान में बिलंब करने वाली ठेका कंपनी पर अफसर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।

जीजा करवा रहे उपचार: अस्पताल में उपचार करवा रहे घायल बिजली कर्मी शिवराज यादव ने कहा कि उसे वेतन नहीं मिला। उपचार पर हजारों रुपये खर्च हो रहे हैं लेकिन कंपनी की तरफ से मदद नहीं मिली। उसने बताया कि उसके जीजा फिलहाल उसका उपचार करवा रहे है। उसने बताया कि साल 2019 से वह बतौर ठेका कर्मी आपरेटर का काम कर रहा है।

 

 

मदद के लिए लिखा पत्र: अधीक्षण यंत्री जबलपुर ग्रामीण आयूब खान ने कहा कि ठेका श्रमिक का किस्टल कंपनी की तरफ से उपचार की सुविधा है। यदि यह सुविधा का लाभ नहीं मिला तो यह गलत है इसके लिए कार्यवाई की जाएगी।इस संबंध में ठेका कंपनी को पत्र लिखा गया है। वेतन का भुगतान इस माह बिलंब हुआ है।

Related posts

शिक्षा के बाद नई चुनौती:अमेरिका में पढ़ाई के बाद विदेशी छात्रों का रुकना मुश्किल; अमेरिकी सांसदों को अपने नागरिकों के रोजगार की चिंता, भारतीयों पर असर

News Blast

आषाढ़ महीने का पहला व्रत:कष्टों से मुक्ति के लिए रविवार को संकष्टी चतुर्थी पर की जाएगी गणेश पूजा

News Blast

सावन में कैसे करें शिव आराधना: महामारी के संक्रमण से बचने के लिए घर पर शिव पूजा करने से भी मिलेगा पूरा फल

Admin

टिप्पणी दें