May 6, 2024 : 8:49 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भांजे ने ही मामा को लगाया लाखों का चूना: भाई और दोस्त के साथ रची थी लूट की फर्जी कहानी, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

कॉपी लिंक

किशनगंज थाने में हुई 17 लाख की लूट के मामले में फरियादी ही लूटेरा निकला आरोपी ने दो दिन पहले पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई थी कि रुपए लाते वक्त उसके साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात की जिसके बाद पुलिस ने जांच में यह पाया कि फरियादी ने रुपए के लालच में लूट की पूरी कहानी रचि थी।

किशनगंज थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार दो दिन पहले सत्यम पिता भगवानदास यादव निवासी घाटा बिल्लौद नामक युवक ने आकर थाने पर बताया कि राऊ पीथमपुर रोड गंभीर पुलिया के आगे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसके साथ लूट की है। वह अपने मामा विनोद यादव का 17 लाख रुपया इंदौर से लेकर आ रहा था। उसकी गाड़ी को ओवरटेक किया गया और हाथ से बैग छीन लिया गया। मामले की जानकारी एसपी महेशचंद जैन को लगी तो उन्होंने जांच शुरू की।

फरियादी सत्यम से जानकारी लेने के साथ ही उसे घटनास्थल पर भी ले जाया गया, तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सख्ती की तो सत्यम ने पूरी कहानी उगल दी। दरअसल उसके मामा विनोद यादव भंगार का काम करते हैं। विनोद यादव के भाई ने रुपया भेजा था, जो इंदौर में एक पार्टी के पास रखा था। विनोद यादव ने अपने भांजे सत्यम को वह पैसा लाने के लिए भेजा था। सत्यम के मन में बेईमानी आ गई तो उसने अपने भाई और एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की कहानी रच डाली। सत्यम ने पैसा अपने भाई और दोस्त के हाथ भिजवा दिया था । पुलिस ने वह पैसा भी बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

निगम के अफसर के यहां दूसरे दिन भी चली कार्रवाई:2016 से नहीं खोला गया था लॉकर, बैंक खातों में जमा है 46 लाख रुपए, लड़की की शादी में किया था बेहिसाब खर्च, खंगाल रही लोकायुक्त

News Blast

प्रेमी के साथ भागी बेटी तो परिवार ने मरा घोषित किया, छपवाए शोक संदेश

News Blast

सिंधिया समर्थक मंत्री तोमर का कमलनाथ पर हमला; बोले- अगर 15 महीने का लेखा-जोखा खोल दिया तो वह जेल में होंगे

News Blast

टिप्पणी दें