May 12, 2024 : 8:40 AM
Breaking News
खेल

भारत V/S श्रीलंका तीसरा टी-20 LIVE:टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 25 रन पर 4 विकेट गंवाए; धवन और सैमसन खाता भी नहीं खोल सके

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Sri Lanka 3rd T20 LIVE Score; Latest Update; India Tour Of Sri Lanka Live Update | Ruturaj Gaikwad, Devdutt Padikkal, Nitish Rana, Chetan Sakariya

कोलंबोएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिखर धवन 0 पर पवेलियन लौटे। उन्हें चमीरा ने पवेलियन भेजा। - Dainik Bhaskar

शिखर धवन 0 पर पवेलियन लौटे। उन्हें चमीरा ने पवेलियन भेजा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 20+ रन बना लिए हैं। फिलहाल नीतीश राणा और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

कप्तान शिखर धवन (0) मैच की अपनी पहली बॉल पर ही आउट हुए। उन्हें दुष्मंथ चमीरा ने धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया।

भारत और श्रीलंका में 1-1 बदलाव
टीम इंडिया इस मैच में 5 बैट्समैन और 6 बॉलर्स के साथ मैदान पर उतरी है। तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को डेब्यू कैप मिली। उन्हें चोटिल नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया। वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज इसुरु उदाना की जगह पाथुम निसांका को टीम में शामिल किया गया है। 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

दोनों टीमें
भारत : शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन साकरिया, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कैप्टन), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, रमेश मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, पाथुम निसांका, अकिला धनंजय और दुष्मंथ चमीरा।

श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 7 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें भारत ने 6 सीरीज जीती हैं। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने सभी सीरीज जीती हैं।

भारत शानदार फॉर्म में, जीत के साथ लय में लौटी श्रीलंका
इधर, भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है। उसने 24 जुलाई 2019 से लेकर अब तक 29 मैच खेले हैं। इसमें से 19 मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम को 7 मैचों में हार मिली और 2 मैच टाई रहे। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया अपने पिछले 6 टी-20 मैचों में से 4 जीत चुकी है।

श्रीलंका की बात करें तो टीम 24 जुलाई 2019 से 22 टी-20 मैच खेल चुकी है। इसमें से उसने सिर्फ 6 मैच में जीत हासिल की, जबकि 15 मैचों में श्रीलंकाई टीम हार चुकी है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। श्रीलंका अपने पिछले 6 में से 5 टी-20 मैच भी हार चुका है। पिछला मैच जीतने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है।

भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा
भारतीय टीम की बात करें तो पिछले मैच में 6 गेंदबाज खिलाए थे। हालांकि इसका फायदा नहीं मिला और टीम 132 रन जैसे कम टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी। इस मैच में भी टीम 6 गेंदबाजों के साथ ही उतरेगी, पर मैच जीतने के लिए धवन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और नीतीश राणा को अच्छी बैटिंग करनी होगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर में अच्छी बॉलिंग करनी होगी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

धोनी IPL में छठवीं बार नॉटआउट रहते हुए टीम को नहीं जीता सके, सीजन में चेन्नई की लगातार तीसरी हार; प्रियम गर्ग जीत के हीरो

News Blast

निशाना लक्ष्य पर:सेक्टर 13 के तीरंदाज जुड़वां भाई-बहन, दोनों ने मेडल भी बराबर जीते; दिव्या और दिग्विजय नेशनल लेवल पर 30-30 तो इंटरनेशनल लेवल पर 6-6 मेडल जीत चुके

News Blast

क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारने में लगा है पाकिस्तान?, कहा था- टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल है

News Blast

टिप्पणी दें