May 17, 2024 : 1:24 AM
Breaking News
बिज़नेस

जून तिमाही के नतीजे जारी:टाटा मोटर्स का घाटा 47% घटकर 4,450 करोड़ रुपए हुआ, लेकिन रेवेन्यू 66,406 करोड़ रुपए रहा

  • Hindi News
  • Business
  • Tata Motors’ Loss Reduced By 47% To Rs 4,450 Crore, But Revenue Stood At Rs 66,406 Crore

मुंबई15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटो सेक्टर की कंपनी टाटा मोटर्स ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 4,450.92 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 8,437.99 करोड़ रुपए रहा था। यानी कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 47% घटा है।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 107.6% बढ़कर 66,406.05 करोड़ रुपए का रहा, जो साल भर पहले 31,983.06 करोड़ रुपए रहा था। कंसोलिडेटेड एबीट्डा मार्जिन भी 8.3% रहा। कंपनी ने कहा कि सालभर पहले की तुलना में टाटा मोटर्स का भारत में ऑपरेशन अच्छा रहा। हालांकि, दूसरी लहर के चलते सप्लाई पर बुरा असर पड़ा और मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में ग्रोथ सुस्त रही।

जैगुआर लैड रोवर (JLR) ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 68.1% ज्यादा गाड़ियां बेची, जोकि 1 लाख 24 हजार 537 रही। इसी तरह टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल-जून के दौरान 95.2 हजार गाड़ियों की बिक्री की, जो साल भर पहले से 340% ज्यादा है। बिक्री का यह आंकड़ा कोरोना महामारी के बीच रिकवर हुआ है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि JLR के लिए डिमांड मजबूत रही। साथ ही भारत में पैसेंजर व्हीकल की भी डिमांड अच्छी रही। हालांकि, सेमीकंडक्टर इश्यू, मेटल के महंगे भाव और महामारी की अनिश्चितताओं ने निकट अवधि के लिए असर डाला है।

ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि महामारी से हालात जैसे-जैसे सुधरेंगे वैसे-वैसे साल के दूसरे में प्रदर्शन सुधरता नजर आएगा। क्योंकि सप्लाई चेन की दिक्कतें भी अच्छी हो जाएंगी। BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर 0.86% गिर कर 293.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

हार्ले डेविडसन ने भारत में बंद किया अपना असेंबली प्लांट, लेकिन यहां बिकती रहेगी बाइक; अब हीरो के साथ ला सकती है 300-600cc की बाइक

News Blast

देश में कोरोना के मामले 29 लाख 85 हजार के पार बावजूद 360 अंक ऊपर खुला डाउ जोंस, दुनिया के सभी प्रमुख बाजार बढ़त में

News Blast

बड़ी खबर, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ!

News Blast

टिप्पणी दें