May 2, 2024 : 9:06 PM
Breaking News
राज्य

दिल्ली: कोरोना के 66 नए मामले मिले, दो मरीजों ने तोड़ा दम, 72 ठीक भी हुए

सार

कुल जांच में 49,568 आरटी-पीसीआर से और 21,190 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,910 हो गई है, जिनमें से 14,10,288 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,043 हो गया है।

कोरोना की जांच कराते लोग – फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

राजधानी में रविवार को 66 संक्रमित मिले और दो मरीजों की मौत हो गई। इस दिन 72 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 70,758 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.09 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। 

विज्ञापन

कुल जांच में 49,568 आरटी-पीसीआर से और 21,190 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,910 हो गई है, जिनमें से 14,10,288 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,043 हो गया है।

सक्रिय मरीज 579  है। इनमें से 167 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 337 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 09 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 309 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 32 लाख सैंपल की जांच हो गई है।

Related posts

Corona in MP: प्रदेश में दो प्रतिशत से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, भोपाल में चार फीसदी से ऊपर

News Blast

INDORE NEWS- बेडरूम में क्रूरता की हद पार कर जाता था, स्पीच थैरेपिस्ट के खिलाफ FIR

News Blast

हिमाचल: कॉलेजों में एक जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, शीतकालीन स्कूलों में आएंगे शिक्षक

News Blast

टिप्पणी दें