May 11, 2024 : 8:29 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में 11.40 लाख को वैक्सीनेशन:आज भोपाल में 104 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज, कोवैक्सिन का दूसरा डोज, शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Today At 104 Centers In Bhopal, First And Second Dose Of Coveshield, Second Dose Of Covaccine, Pregnant Women Will Get The Vaccine On Friday

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 11.40 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। भोपाल में 104 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑनलाइन बुकिंग के बाद लगेगा। शाम 4 बजे के बाद डोज बचे, तो शहरी सेंटर पर ऑनसाइट भी वैक्सीन लगेगी। शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन भी शुरू होगा।

स्वास्थ्य विभाग के भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया, ग्रामीण और शहरी 104 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। यहां 33 हजार कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और 3500 कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगेगा। शहरी सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगेगी। इन सेंटर पर वैक्सीन बचने पर 4 बजे के बाद ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी।

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 56 लाख 95 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें 2 करोड़ 15 लाख 63 हजार 125 लोगों को पहला डोज और 41 लाख 32 हजार 210 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 29 लाख 99 हजार 446 नागरिकों को। 45-60 उम्र के 75 लाख 03 हजार 910 और 60 उम्र से ऊपर के 51 लाख 87 हजार 579 लोगों को वैक्सीन लगी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मध्‍य प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा, रीवा में 4.6 और नौगांव में 4.8 डिग्री तापमान

News Blast

कांग्रेस ने 15 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की, कहा – हर मतदान केंद्र में मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए

News Blast

ठग ज्योतिषाचार्य का पूरा परिवार जेल में…:तंत्र-मंत्र से ठगे करोड़ों रुपए मालवा के इंदौर, उज्जैन में किए इंवेस्ट, फरारी में भी लोगों को ठगना कर दिया था शुरू

News Blast

टिप्पणी दें