May 18, 2024 : 12:09 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा:ट्रक और बस की टक्कर में 30 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल; पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई दुर्घटना

मुजफ्फरगढ़4 घंटे पहले

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस तेज रफ्तार में चल रही थी। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑफिसर डॉ. नैय्यर आलम ने बताया कि बस में 75 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो ईद के त्योहार पर छुटि्टयां मनाने घर जा रहे थे। बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। इलाके के कमिश्नर डॉ. इरशाद अहमद ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है। मरने वालों के शव और घायलों को डेरा गाजी खान इलाके के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा है कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

राहत दल के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने ही घायलों को बस से बाहर निकाला।

राहत दल के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने ही घायलों को बस से बाहर निकाला।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते राहत बचाव दल के कर्मचारी।

मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते राहत बचाव दल के कर्मचारी।

हादसे के बाद घटनास्थल की जांच करता पंजाब पुलिस का जवान।

हादसे के बाद घटनास्थल की जांच करता पंजाब पुलिस का जवान।

मरने वालों के शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

मरने वालों के शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पाकिस्तान में आतंकी हमला: 9 चीनी इंजीनियर्स समेत 13 की मौत

खबरें और भी हैं…

Related posts

तीन दिन में तीसरी एयलाइन्स ने पाकिस्तान की उड़ानें बंद कीं; एतिहाद की फ्लाइट से हॉन्कॉन्ग पहुंचे 27 पाकिस्तानी पॉजिटिव पाए गए थे

News Blast

भारत और चीन 3 दिन तक रोज 30% सैनिक वापस बुलाएंगे, पैंगॉन्ग से तीन फेज में होगी सेना की वापसी

News Blast

ब्राह्मण विकास समिति द्वारा महिलाओं को उपहार वितरण किया गया

News Blast

टिप्पणी दें