May 11, 2024 : 1:14 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

यूएस नेवी प्रोग्राम:अमेरिका में पहली बार महिला ने पूरी की सेना की सबसे सख्त ट्रेनिंग, 65% आवेदक इसे बीच में ही छोड़ देते हैं

  • Hindi News
  • International
  • For The First Time In America, A Woman Completed The Strictest Training Of The Army, 65% Of Applicants Leave It In The Middle

3 घंटे पहलेलेखक: माइक आइव्स

  • कॉपी लिंक
समापन कार्यक्रम भी 72 घंटे का, इसमें 23 घंटे की दौड़ और 8 किमी तैराकी करनी होती है। - Dainik Bhaskar

समापन कार्यक्रम भी 72 घंटे का, इसमें 23 घंटे की दौड़ और 8 किमी तैराकी करनी होती है।

अमेरिका में पहली बार किसी महिला सेलर (नाविक) ने स्पेशल वॉरफेयर कॉम्बैटेंट-क्राफ्ट क्रूमैन (एसडब्ल्यूसीसी) बनने के लिए नौसेना का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया है। इस कोर्स की ट्रेनिंग 37 हफ्तों की होती है। हालांकि, पेंटागन की नीति के तहत इस महिला नाविक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

अमेरिकी नौसेना अधिकारियों के अनुसार एसडब्ल्यूसीसी कोर्स को पूरा करने वालों की टुकड़ी में 17 स्नातक शामिल थे। इस कोर्स के लिए कुल आवेदकों में से केवल 35% ही इसे पूरा कर पाते हैं। यूएस नेवल स्पेशल वॉरफेयर कमांड के कमांडर रियर एडमिरल एचडब्ल्यू हॉवर्ड ने कहा- ‘नेवल स्पेशल वॉरफेयर ट्रेनिंग पाइपलाइन से कोर्स करने वाली पहली महिला बनना एक असाधारण उपलब्धि है, हमें अपनी टीम के साथियों पर गर्व है।

18 महिलाओं ने SWCC या सील बनने के लिए आवेदन किया
अब तक कुल 18 महिलाओं ने एसडब्ल्यूसीसी या सील बनने के लिए आवेदन किया है। उनमें से 14 कोर्स पूरा करने में असमर्थ थीं। तीन की ट्रेनिंग अभी चल रही है।’ इस कोर्स में आवेदकों को हथियारों और नेविगेशन में एक्सपर्ट बनाया जाता है। साथ ही उन्हें यह भी सिखाया जाता है कि मालवाहक विमानों से वे समुद्र में अपनी स्पीडबोट कैसे गिराएं। पैराशूट से कूदने की ट्रेनिंग भी इसमें शामिल है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद नेवी सील्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए भी एक रास्ता खुलता है। 2016 में अमेरिका में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में काम करने की अनुमति दी गई थी।

समापन कार्यक्रम भी 72 घंटे का, इसमें 23 घंटे की दौड़
एसडब्ल्यूसीसी कोर्स का समापन भी 72 घंटे का होता है। इसे टूर कहते हैं। इसमें शारीरिक, मानसिक दोनों तरह का परीक्षण होता है। इस दौरान चुनौतीपूर्ण माहौल में 23 घंटे की दौड़ और 5 मील (8 किमी) तैराकी करनी होती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

रूस ने गलवान झड़प पर कहा- भारत और चीन को बाहरी मदद की जरूरत नहीं; ये उनके देश का मामला, दोनों इसे सुलझा लेंगे

News Blast

वंदे भारत मिशन के तहत 30 अक्टूबर को वुहान जाएगा विमान, ये चीन जाने वाली छठवीं फ्लाइट होगी

News Blast

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- हम चीन के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन उसने हमेशा अपना वादा तोड़ा है

News Blast

टिप्पणी दें