May 17, 2024 : 6:46 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आज का जीवन मंत्र:जन्म लिया है तो मृत्यु भी आएगी और अकेले ही जाना पड़ेगा, इसलिए लालच और मोह से बचें

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Aaj Ka Jeevan Mantra By Pandit Vijayshankar Mehta, Lord Krishna Story, Life Management Tips About Birth And Death

9 घंटे पहलेलेखक: पं. विजयशंकर मेहता

  • कॉपी लिंक

कहानी – द्वापर युग में एक दिन ब्रह्मा जी और शिव जी श्रीकृष्ण के पास पहुंचे और कहा, ‘अब आप अपनी लीला समेटिए और वैकुंठ आ जाएं जो आपका धाम है।’

श्रीकृष्ण के काका के बेटे और परम विद्वान थे उद्धव। जब से श्रीकृष्ण मथुरा आए थे, उद्धव हमेशा उनके साथ ही रहे। श्रीकृष्ण भी उद्धव को बहुत सम्मान देते थे। उद्धव का मानना था कि उन्हें जीवनभर कृष्ण के साथ ही रहना है।

श्रीकृष्ण अवतार का अंतिम समय आ गया तो एक दिन उन्होंने उद्धव से कहा, ‘चलो मेरे साथ घूमने के लिए।’

उद्धव बोले, ‘हम तो जाते ही हैं घूमने के लिए, लेकिन आज कुछ खास बात है। आप अलग लग रहे हैं।’

श्रीकृष्ण बोले, ‘आज घूमने जाएंगे तो फिर लौटकर नहीं आएंगे। उद्धव मेरे देवलोक गमन का समय आ गया है। मैं ये संसार छोड़कर चला जाऊंगा।’

उद्धव ने श्रीकृष्ण का हाथ पकड़ा और कहा, ‘ऐसा न कहें। अगर आप ये संसार छोड़कर जा रहे हैं तो मैं भी आपके साथ चलूंगा।’

श्रीकृष्ण बोले, ‘क्या तुम मेरे साथ आए थे जो मेरे साथ जाने की बात कर रहे हो?’

उद्धव बहुत समझदार थे, वे श्रीकृष्ण की बात समझ गए।

सीख – इस कहानी का संदेश ये है कि जिसका जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु भी जरूर होगी। इस दुनिया में अकेले ही आना पड़ता है और अकेले ही जाना होता है। हमारे संबंध, दुनियादारी अस्थाई है। इसलिए लालच और मोह से बचना चाहिए। खासतौर पर बुढ़ापे में ये मान लेना चाहिए कि अब तक जीवन बहुत अच्छा रहा है। अब जो भी कुछ है, उसे यहीं छोड़कर जाना है। ये बात ध्यान रखेंगे तो अंतिम समय में भी मन शांत रहेगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

संक्रमण का खतरा तब तक नहीं है, जब तक आपके कान में बीमारी नहीं है: एक्सपर्ट

News Blast

पौधे भी तनाव से जूझते हैं:इजरायली वैज्ञानिकों ने बताया, कैसे तनाव में रहने वाले पौधे रोशनी बिखेरते हैं, आलू के पौधे पर प्रयोग करके समझाया; जानिए ऐसा होता क्यों है

News Blast

अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का तनाव और अकेलापन दूर करने आया रोबोट, बारी-बारी पेशेंट से बात करता है; डॉक्टर्स इससे मरीज का हाल पूछते हैं

News Blast

टिप्पणी दें