May 11, 2024 : 11:57 PM
Breaking News
बिज़नेस

बाजार में आएगा एक और IPO:ऑनलाइन पेमेंट कंपनी मोबिक्विक ने सेबी के पास IPO के लिए भरा आवेदन, जुटाएगी 1,900 करोड़ रुपए

  • Hindi News
  • Business
  • Mobikwik New Upcoming IPO 2021 News; Indian Startup MobiKwik Planning To Raise Rs 1,900 Crore Through An Initial Public Offering

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम और जोमैटो के बाद ऑनलाइन पेमेंट कंपनी मोबिक्विक ने भी पब्लिक इश्यू यानी IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। कंपनी IPO के जरिए 1,900 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।

ऑफर फॉर सेल में प्रमोटर और इन्वेस्टर बेचेंगे 400 करोड़ रुपए के शेयर
कंपनी कुल 1900 करोड़ रुपए में से 1500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 400 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। OFS में प्रमोटर और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी वाले शेयर बेचेंगे।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक मोबिक्विक में सिकोइया कैपिटल इंडिया, बजाज फाइनेंस, एमेक्स,ट्री लाइन और सिस्को का निवेश है। इसके अलावा प्रमोटर बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू करीब 190 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा सिकोइया कैपिटल 95 करोड़ और और बजाज फाइनेंस 69 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे।

कंपनी की शुरुआत 2009 में बिपिन प्रीत सिंह औप उपासना टाकू ने की थी। पिछले महीने अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने मोबिक्विक में 2 करोड़ डॉलर का निवेश किया था, तब कंपनी की वैल्यू 70 करोड़ डॉलर की थी।

कंपनी का घाटा बढ़ा और इनकम घटा
कंपनी आय की बात करें तो 31 मार्चे 2021 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर में उसकी टोटल इनकम 18% घटकर 302 करोड़ रुपए रही। जबकि घाटा 12% बढ़कर 111 करोड़ रुपए हो गया।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बहू ने कर दी सास की हत्या, पति के साथ शिकायत करने पहुंच गई थाने; सामने आई चौंकाने वाली कहानी

News Blast

ICICI ने लॉन्च की ‘Insta Flexicash’ स्कीम, इसमें वेतन के 3 गुना ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी

News Blast

छवि मित्तल लड़ रही हैं ब्रेस्ट कैंसर से जंग, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा- ‘अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’

News Blast

टिप्पणी दें