May 15, 2024 : 5:36 PM
Breaking News
बिज़नेस

बाजार में गिरावट का असर:टॉप-10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 92,147 करोड़ रुपए घटा, TCS और रिलायंस को सबसे ज्यादा नुकसान

  • Hindi News
  • Business
  • Market Cap Of 6 Companies Out Of Top 10 Decreased By Rs 92,147 Crore, TCS And Reliance Suffered The Most

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में बीते हफ्ते गिरावट का असर कंपनियों के मार्केट वैल्यू पर रहा। मार्केट कैप के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 का एमकैप 92,147 करोड़ रुपए घट गए। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।

रिलायंस और TCS का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक 5 कारोबारी दिनों में TCS का शेयर 3.54% और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.63% लुढ़का है। नतीजतन, TCS का मार्केट कैप 43,574 करोड़ रुपए घटकर 11.86 लाख करोड़ रुपए और रिलायंस का 35,500 करोड़ रुपए घटकर 13.14 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

SBI और ICICI बैंक के मार्केट कैप में भी गिरावट
FMCG सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप भी 9,139.9 करोड़ रुपए घटकर 5.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 1,981.5 करोड़ रुपए गिरकर 6.65 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 1,102.33 करोड़ रुपए घटकर 4.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा SBI का मार्केट कैप भी 847.84 करोड़ रुपए घटकर 3.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

HDFC ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
दूसरी ओर, शेयरों में बढ़त के चलते HDFC बैंक का मार्केट कैप 11,689 करोड़ रुपए बढ़कर 8.30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 8,332.62 करोड़ रुपए बढ़कर 3.70 लाख करोड़ रुपए हो गया है। HDFC का मार्केट कैप 3,909.44 करोड़ रुपए बढ़कर 4.50 लाख करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 763.21 करोड़ रुपए बढ़कर 3.41 लाख करोड़ हो गया है।

इस हफ्ते सेंसेक्स में 98.48 पॉइंट यानी 0.18% गिरा। वहीं, मार्केट कैप के लिहाज से लिस्ट देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज इसमें सबसे ऊपर है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 13.14 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

महंगे फ्यूल ने बनाया दबाव:जून में महंगाई सात महीने के ऊपरी लेवल पर रहने का अनुमान, लगातार दूसरे महीने रह सकती है RBI के कंफर्ट जोन से ऊपर

News Blast

115 रु. प्रति यूनिट की दर 19.78 करोड़ शेयर बायबैक करेगी NTPC, 2275.74 करोड़ खर्च होंगे

News Blast

एजीआर बकाया का प्रोविजन करने से वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपए का घाटा, देश की किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा नुकसान

News Blast

टिप्पणी दें