March 29, 2024 : 7:30 PM
Breaking News
खेल

कोपा फाइनल में मेसी-नेमार की दोस्ती के PHOTOS: जीत के बाद मेसी ने नेमार को गले लगाया; ट्रॉफी उठाते ही रो पड़े तो साथियों ने हवा में उछाला

[ad_1]

Hindi NewsSportsPhotos Of Copa America Final Argentina Vs Brazil 2021 LIVE Update; Lionel Messi Neymar | Brazil (BRA) Vs Argentina (ARG) Latest Scores

रियो डि जेनेरियो22 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अर्जेंटीना ने 28 साल में पहला और ओवरऑल 15वां कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीत लिया है। एंजल डि मारिया के गोल की बदौलत टीम ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया। मैच खत्म होने के बाद लियोनल मेसी अपने इमोशन कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान पर ही रोने लगे। 16 साल के करियर में यह उनका पहला इंटरनेशनल खिताब रहा।

डि मारिया ने 22वें मिनट में डि पॉल के बेहतरीन पास पर गोल दागा। पॉल ने यह लॉन्ग पास मिड-फील्ड से राइट फ्लैंक पर दिया। इसके बाद डि मारिया ने ब्राजील के एक प्लेयर को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा।

मैच के बाद लियोनल मेसी ने ब्राजील के नेमार को गले से लगा लिया। नेमार ने मेसी को पहला इंटरनेशनल खिताब जीतने पर बधाई भी दी। नेमार भी भावुक दिखे।

मैच के बाद लियोनल मेसी ने ब्राजील के नेमार को गले से लगा लिया। नेमार ने मेसी को पहला इंटरनेशनल खिताब जीतने पर बधाई भी दी। नेमार भी भावुक दिखे।

मैच की शुरुआत कुछ इस अंदाज में हुई। नेमार और मेसी एक साथ नजर आए। दोनों पहले एक ही क्लब बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।

मैच की शुरुआत कुछ इस अंदाज में हुई। नेमार और मेसी एक साथ नजर आए। दोनों पहले एक ही क्लब बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं।

मैच के दौरान नेमार से बॉल छीनने की कोशिश करते डि मारिया।

मैच के दौरान नेमार से बॉल छीनने की कोशिश करते डि मारिया।

ब्राजील ने मैच के दौरान 13 शॉट अटेम्प्ट किए, 2 ऑन टारगेट भी रहे, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए।

ब्राजील ने मैच के दौरान 13 शॉट अटेम्प्ट किए, 2 ऑन टारगेट भी रहे, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने बेहतरीन बचाव किए।

ब्राजील के मिड-फील्डर कैसेमीरो (दाएं) से बॉल हासिल करने की कोशिश करते लियोनल मेसी।

ब्राजील के मिड-फील्डर कैसेमीरो (दाएं) से बॉल हासिल करने की कोशिश करते लियोनल मेसी।

डि मारिया ने लॉन्ग पास पर अर्जेंटीना के लिए बेहतरीन गोल दागा।

डि मारिया ने लॉन्ग पास पर अर्जेंटीना के लिए बेहतरीन गोल दागा।

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ डि मारिया और कोपा अमेरिका ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना की टीम।

मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी के साथ डि मारिया और कोपा अमेरिका ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना की टीम।

मैच के दौरान दुनिया के 2 बेहतरीन फॉरवर्ड ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के मेसी के बीच शानदार जंग देखने को मिली।

मैच के दौरान दुनिया के 2 बेहतरीन फॉरवर्ड ब्राजील के नेमार और अर्जेंटीना के मेसी के बीच शानदार जंग देखने को मिली।

मैच के दौरान नेमार पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के 4 डिफेंडर्स लगे। ये रणनीति सफल रही और नेमार कोई गोल नहीं कर सके।

मैच के दौरान नेमार पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के 4 डिफेंडर्स लगे। ये रणनीति सफल रही और नेमार कोई गोल नहीं कर सके।

टूर्नामेंट के बेस्ट फुटबॉलर की ट्रॉफी के साथ लियोनल मेसी।

टूर्नामेंट के बेस्ट फुटबॉलर की ट्रॉफी के साथ लियोनल मेसी।

मैच के बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मैच के बाद अर्जेंटीना के स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मेसी को गले से लगा लिया।

मैच के बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने मेसी को गले से लगा लिया।

कोपा अमेरिका जीतने के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मेसी को हवा में उछाला। यह मेसी का आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट हो सकता है।

कोपा अमेरिका जीतने के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मेसी को हवा में उछाला। यह मेसी का आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट हो सकता है।

मैच के बाद मेसी इमोशनल दिखे। उन्होंने पत्नी एंटोनेला और बच्चों से भी बातचीत की।

मैच के बाद मेसी इमोशनल दिखे। उन्होंने पत्नी एंटोनेला और बच्चों से भी बातचीत की।

कोपा अमेरिका कप के साथ अर्जेंटीना की टीम। उसने 28 साल बाद यह खिताब जीता है।

कोपा अमेरिका कप के साथ अर्जेंटीना की टीम। उसने 28 साल बाद यह खिताब जीता है।

अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी को चूमते लियोनल मेसी। वे 16 साल से सीनियर लेवल पर फुटबॉल खेल रहे हैं।

अपनी पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी को चूमते लियोनल मेसी। वे 16 साल से सीनियर लेवल पर फुटबॉल खेल रहे हैं।

मैच के बाद नेमार और मेसी मस्ती करते नजर आए। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

मैच के बाद नेमार और मेसी मस्ती करते नजर आए। दोनों अच्छे दोस्त माने जाते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

अगले साल होने वाला ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द हो सकता है, इस साल विंबलडन भी कैंसिल हो चुका और यूएस ओपन पर भी खतरा

News Blast

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन का खुलासा- उमर अकमल को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, इसलिए 2013 के वेस्टइंडीज दौरे से वापस बुलाया था

News Blast

IPS P Ravindranath: इस सीनियर IPS अधिकारी ने चौथी बार दिया अपने पद से इस्तीफा, जानें क्या है वजह

News Blast

टिप्पणी दें