May 19, 2024 : 6:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

The soldier of Bhelupur police station roams without a number bike and does illegal recovery, the hand of white collar is on the head, former IPS demands action | भेलूपुर थाने का सिपाही घूमता है बगैर नंबर की बाइक से और करता है अवैध वसूली, सिर पर है सफेदपोशों का हाथ, पूर्व आईपीएस ने की कार्रवाई की मांग

[ad_1]

Hindi NewsLocalUttar pradeshVaranasiThe Soldier Of Bhelupur Police Station Roams Without A Number Bike And Does Illegal Recovery, The Hand Of White Collar Is On The Head, Former IPS Demands Action

वाराणसी10 मिनट पहले

कॉपी लिंक

वाराणसी के भेलूपुर थाने का सिपाही विनीत सिंह बगैर नंबर की बाइक से घूमता है और अपने थाना प्रभारी के नाम पर अवैध वसूली करता है। यह शिकायत पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने बुधवार को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से की है। ठाकुर दंपति ने मांग की है कि प्रकरण की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करा कर सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में वाराणसी जिले का कोई अन्य पुलिसकर्मी इस तरह के कृत्य से पुलिस महकमे की छवि न धूमिल करे।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

ट्विटर पर एक यूजर ने 17 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट कर डीसीपी काशी जोन और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। आरोप लगाया कि भेलूपुर थाने का सिपाही विनीत सिंह दिन भर सादे कपड़े में बगैर नंबर की बाइक से बिना हेलमेट पहने हुए घूमता है। विनीत खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर ठेला वालों और शराब की दुकानों से जबरन पैसे वसूलता है।

इसके साथ ही सिपाही सभी को धौंस देता है कि वह यह काम भेलूपुर थाना प्रभारी के लिए कर रहा है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने कहा कि सिपाही विनीत सिंह के सिर पर सफेदपोशों का हाथ है। सिपाही से भेलूपुर क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई न होने की वजह से वह अपनी मनमानी पर उतारू है।

उधर, इस संबंध में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है। सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर को जांच सौंप कर उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

मांगा राशन, मिली पिटाई, VIDEO:देवास के बागली में राशन लेने गए युवक से सोसायटी सेल्समैन और अन्य लोगों ने मारे लात-घूंसे, केस दर्ज

News Blast

In Mirzapur, 5 people belonging to the same family died after falling in a dilapidated house, the accident occurred while sleeping at midnight | मिर्जापुर में जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दबकर मौत, आधी रात को सोते समय हुआ हादसा

Admin

इंदौर गैंगरेप केस: अब सामने आई आरोपी बिल्डर की पहली पत्नी, किया चौंकाने वाला खुलासा

News Blast

टिप्पणी दें