May 18, 2024 : 5:43 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: बीते दिन 3.36 लाख केस, 6,049 मौतें; महामारी की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

कई देशों में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। सोमवार को दुनिया में 3 लाख 36 हजार 323 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 3 लाख 73 हजार 544 मरीज ठीक हो गए और 6,049 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है। इस महामारी से पहली मौत पिछले साल 9 जनवरी को चीन के वुहान में हुई थी। यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंचने में करीब 3 महीने लगे थे। इसके बाद इसकी रफ्तार बढ़ती चली गई।

दुनिया में 13 सितंबर को कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया था। इसके 3.5 महीने बाद ही यह आंकड़ा 20 लाख और अगले 3 महीने बाद यह आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया। बीते दिन 18 महीने बाद यह आंकड़ा 40 लाख 318 तक पहुंच गया।

अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतेंकोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में रिकॉर्ड की गई हैं। यहां महामारी की वजह से 6.21 लाख लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में 5.25 लाख और भारत में 4.03 लाख लोगों ने जान गंवाई है।

मैक्सिको में भी 2 लाख से ज्यादा मौतेंकरीब 13 करोड़ की आबादी वाले मैक्सिको में कोरोना की वजह से 2.33 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक कुल 25.41 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, इस दौरान 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

अपडेट्स

जर्मनी ने भारत समेत 5 देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। यह फैसला 7 जुलाई से लागू होगा। इससे पहले जर्मनी ने डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित 5 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए थे।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से कोरोना प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा। लोगों को वायरस के साथ जीना सीखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और वर्क फ्रॉम होम जैसे नियम खत्म होंगे।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर कहा कि आज हम एक घातक वायरस से अपनी आजादी के करीब हैं, लेकिन इसे हराया नहीं जा सका है। हम सभी जानते हैं कि डेल्टा वैरिएंट के रूप में एक शक्तिशाली वैरिएंट सामने आया है। ऐसे में वैक्सीन लगवाना सबसे बड़ी देशभक्ति है।

अब तक 18.49 करोड़ केसदुनिया में अब तक 18.49 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 40 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16.92 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.16 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.15 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 77,766 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका34,598,361621,33529,111,580भारत30,618,939403,31029,744,831ब्राजील18,792,511525,22917,151,673फ्रांस5,786,999111,1975,633,392रूस5,635,294138,5795,083,441तुर्की5,449,46449,9595,319,665ब्रिटेन4,930,534128,2314,337,821अर्जेंटीना4,552,75096,5214,175,856कोलंबिया4,375,861109,4664,076,013इटली4,263,797127,6804,092,586

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

डब्ल्यूएचओ ने कहा- प्लाज्मा से कारगर इलाज होने के कम सबूत, अमेरिकी साइंटिस्ट की जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी न देने की सलाह; दुनिया में 2.38 करोड़ केस

News Blast

कोरोना पर बाइडेन और फेसबुक में टकराव:अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां लोगों को मार रहीं; FB बोला- जान बचाने के लिए कड़े कदम उठाए

News Blast

28 दिन पहले अगवा किए गए मजदूरों को छुड़ाया गया, किडनैपर्स ने यकीन दिलाने के लिए कंपनी को इनकी फोटो दिखाई थी

News Blast

टिप्पणी दें