April 27, 2024 : 3:35 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वॉट्सऐप टिप्स:क्या आपको किसी ने वॉट्सऐप पर कर दिया है ब्लॉक? इन 4 तरीकों से लगा सकते हैं पता

  • Hindi News
  • Tech auto
  • How To Find Out If You Have Been Blocked By Someone On WhatsApp; Easy Process

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वॉट्सऐप पर आप किसी को मैसेज भेज रहे हैं, लेकिन वो उस तक नहीं पहुंच रहा। या फिर उसे वॉट्सऐप वीडियो कॉल नहीं लग रहा। तब आप मान सकते हैं कि शायद उसने आपको ब्लॉक कर दिया हो। हो सकता है कि ये काम अनजाने में हो गया है, लेकिन आप इसका पता अपने फोन से ही लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 4 बातें फॉलो करनी हैं…

1. लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर

अगर आप वॉट्सऐप पर ब्लॉक हुए हैं तो सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर चेक करें। ब्लॉक करने पर व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेटस, लास्ट सीन और फोटो दिखना बंद हो जाता है। हालांकि कई बार लोग ये तीनों ही चीजें छिपा भी लेते हैं। इसलिए आपको दूसरे स्टेप भी फॉलो करना होंगे।

2. मैसेज पर ब्लू टिक

जब आप किसी को वॉट्सऐप मैसेज भेजते हैं तो रिसीव होने पर मैसेज के नीचे दो ब्लू कलर बन जाते हैं। यदि कोई हमें ब्लॉक कर दें, तो ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को हमारा मैसेज पहुंचता ही नहीं और इस वजह से मैसेज के नीचे सिर्फ सिंगल टिक ही बना रह जाता है।

3. वॉइस और वीडियो कॉल

अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट ने ब्लॉक किया है तो उन्हें वीडियो या वॉइस कॉल करने पर वह फेल हो जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक तीनों स्टेप्स नेटवर्क प्रॉब्लम या प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण भी हो सकते हैं।

4. वॉट्सऐप ग्रुप बनाएं

आखिरी स्टेप में आपको एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाना है। उस ग्रुप में उस कॉन्टैक्ट को जोड़ना है, जिसके बारे में आपको लगता है कि उसने आपको ब्लॉक किया है। इस दौरान अगर आपको ‘couldn’t add this contact on group’ जैसा कोई मैसेज दिखाई दे, तो समझ जाइए कि आप ब्लॉक कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बेंगलुरु टेक समिट 2021:17 से 19 नवंबर तक होगी समिट, इसके लिए मोदी ने कमला हैरिस को भेजा इनविटेशन; इसी इवेंट से लिया गया आरोग्य सेतु ऐप का आइडिया

News Blast

20 हजार रुपए से कम कीमत वाले टॉप 5 मोबाइल: इनमें दमदार बैटरी के साथ शानदार फोटो खींचने वाले कैमरे मिलते हैं, पावरफुल प्रोसेसर से मोबाइल हैंग नहीं होगा

Admin

जूम-माइक्रोसॉफ्ट टीम्स से वीडियो कॉल पड़ेगा भारी, कंपनियां वसूल रही हैं इंटरनेशनल चार्ज

News Blast

टिप्पणी दें