May 9, 2024 : 8:52 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

20 हजार रुपए से कम कीमत वाले टॉप 5 मोबाइल: इनमें दमदार बैटरी के साथ शानदार फोटो खींचने वाले कैमरे मिलते हैं, पावरफुल प्रोसेसर से मोबाइल हैंग नहीं होगा

[ad_1]

Hindi NewsTech autoThere Are Cameras That Take Great Photos With A Strong Battery, The Mobile Will Not Hang Due To The Powerful Processor.

नई दिल्ली14 घंटे पहले

कॉपी लिंक

पोको X3 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी F41, रेडमी नोट 10S जैसे मोबाइल दमदार बैटरी के साथ आते है। जिनमें चार्ज भी फास्ट हो जाता है। पावरफुल प्रोसेसर से मोबाइल यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाते हैं। डिस्प्ले हाई रेट होने से, स्टीरियो स्पीकर होने से वीडियो एक्सपीरियंस शानदार हो जाता है। यदि ऐसे ही मोबाइल को खरीदना चाहते हैं जिनमें ऐसे फीचर्स हो तो नीचे बताए गए फोन खरीद सकते हैं। जिनकी कीमत 11 से 19 हजार के बीच है।

1.पोको M36GB रैम 64GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 10,999 रुपए है। स्नैपड्रैगन 662 वाला प्रोसेसर मिलता है। बैटरी 6,000mAh की है। 18W का चर्जर मिलता है। 45 मेगापिक्सेल के साथ तीन कैमरे मिलते हैं। साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है।

2.सैमसंग गैलेक्सी M12इसकी कीमत 10,999 रुपए है। 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। 6,000mAh की बैटरी मिलती है। 48 मेगापिक्सेल के साथ तीन कैमरे मिलते हैं। इसमें भी साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है।

3.रेडमी नोट 10Sइसकी कीमत 14999 है। इसमें 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये गोरिल्ला ग्लास से लैस है, जो मोबाइल की स्क्रीन को सेफ रखेगा। बैक साइड में चार कैमरे हैं। जो कि 64MP+8MP+2MP+2MP के हैं। मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर से लैस है। इस प्रोसेसर की तुलना स्नैपड्रैगन 720G की तुलना में बैटरी 23% कम यूज होती है।इसमें 5000 mAH बैटरी मिलती है। जिसे 33W फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 54% तक चार्ज कर सकते हैं।

4. सैमसंग गैलेक्सी F41फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, तीन कलर ऑप्शन और ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का यह फोन यूथ फोकस्ड है। इसके बेस मॉडल 6GB+64GB की कीमत 16999 रुपए जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17999 रुपए है। बैटरी 6000mAh के साथ 15W फास्ट चार्जिंग मिलती है। 64MP(प्राइमरी कैमरा)+8MP(सेकेंडरी कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल-लेंस+5MP विद लाइव फोकस सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा 32MP लाइव फोक्स सपोर्ट के साथ मिलता है।

5.पोको X3 प्रोइस फोन की कीमत 18,999 रुपए हैं। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ आता है, हालांकि, कंपनी ने अभी तक प्रोसेसर का नाम अनाउंस नहीं किया है। फोन में 5160mAh की दमदार बैटरी मिलती है। 33W फास्ट चार्जिंग है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

इस दिवाली खरीदना चाहते हैं बेस्ट कैमरा फोन तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

News Blast

7 सीटर में अर्टिगा का दबदबा:इस कार की डिमांड महीनेभर में 200% बढ़ी, जून में हर दिन इसकी औसतन 330 यूनिट बिकीं; जानिए किन कारों को पीछे छोड़ा?

News Blast

Tecno Spark 6 Air का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस फोन से है मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें