May 19, 2024 : 4:34 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

किसान आंदोलन:कृषि कानूनाें का विराेध में माॅनसून सत्र के दाैरान संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Farmers Will Protest Outside Parliament During The Monsoon Session In Protest Against Agricultural Laws

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
किसान मजदूर एकता मैराथन में भाग लेते नेता। - Dainik Bhaskar

किसान मजदूर एकता मैराथन में भाग लेते नेता।

  • किसानों का एलान: विपक्षी सांसदाें काे संसद में विराेध करने को चिट्ठी भेजेंगे

संयुक्त किसान माेर्चा ने कृषि कानूनाें के विराेध में माॅनूसन सत्र के दाैरान राेजाना संसद के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। 40 किसान संगठनाें के माेर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि 200 किसानाें का समूह हर दिन प्रदर्शन करेगा। हर संगठन से पांच-पांच सदस्य प्रदर्शन में शामिल रहेंगे। संसद सत्र 19 जुलाई से शुरू हाेगा।

माेर्चा दाे दिन पहले विपक्षी दलाें के सांसदाें काे चेतावनी पत्र जारी कर संसद के भीतर राेजाना कृषि कानूनाें का मुद्दा उठाने की अपील करेगा। उनसे कहा जाएगा कि वाॅक आउट कर सरकार का फायदा न करें।

जब तक सरकार इस संबंध में काेई समाधान नहीं करती है वे संसद काे न चलने दें। हम बाहर प्रदर्शन करेंगे। राजेवाल ने बताया कि माेर्चा ने पेट्राेल, डीजल और रसाेई गैस की बढ़ती कीमताें के विराेध में 8 जुलाई काे देशभर में प्रदर्शन करने काे आह्वान किया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी

News Blast

इस्तीफे की मांग के बीच ओली 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित

News Blast

गुंडागर्दी:पुलिस चौकी में घुसकर सेल्स मैनेजर पर हमला करने वाले मंत्री के भांजे, पार्षद पति समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें