May 21, 2024 : 3:41 AM
Breaking News
करीयर

MP में छात्रों को अवसर: प्रदेश के 107 कॉलेज में 30 सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स इसी सत्र से शुरू हो रहे; GST-इनकम टैक्स और होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स रहेंगे

[ad_1]

Hindi NewsLocalMpMadhya Pradesh Students Opportunities; 30 Certificate And Diploma Courses Starting In 107 Colleges

भोपाल24 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे

कॉपी लिंकमध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग शॉर्ट टर्म में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स इस साल से शुरू कर रही है। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग शॉर्ट टर्म में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स इस साल से शुरू कर रही है। – प्रतीकात्मक फोटो

पहली बार सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के एक साथ 15-15 नए कोर्स तैयार किए गए

मध्य प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नए कोर्स शॉर्ट टर्म में करने का अवसर दिया जा रहा है। बाजार और कोरोना के बाद लॉकडाउन को देखते हुए यह नए कोर्स तैयार किए गए हैं। इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के 15-15 कोर्स बनाए गए हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने, जबकि डिप्लोमा कोर्सेज एक साल का होगा। उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के 107 कॉलेजों में इसी सत्र से यह कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। छात्र अपनी जरूरत और इंटरेस्ट के साथ यह कोर्स कर सकते है।

सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन हर्बल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्टकल्टीवेशन प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग ऑफ मेडिकल प्लांटजीएसटी एंड इनकम टैक्सक्वालिटी मैनेजमेंटवर्मी कंपोस्टिंग एंड हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंगयोगा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्सन्यूट्रिशन एंड चाइल्ड केयरसिक्योरिटी सर्विस सर्टिफिकेट कोर्सपीजी सर्टिफिकेट कोर्स इन जियो इनफॉर्मेटिक्सटेकटाइल टेक्नोलॉजीएनवायरमेंटल एसेसमेंटएनजीओ मैनेजमेंटवैदिक मैथमेटिक्सइंडस्ट्रियल सेफ्टी रूल्ससर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एंब्रॉयडरी एंब्रॉयडरी एंड टेलरिंग

डिप्लोमा कोर्स

डिजास्टर मैनेजमेंटसाइक्लोमैट्रिक टेस्टिंग इन काउंसलिंग एंड क्लिनकल साइकोलॉजीह्यूमन राइट्स एंड कॉन्स्टिट्यूशनआर्कलॉजीकल साइंसडिजाइनर फ्लावर पोट मेकिंग एंड वुड कार्विंगगाइडेंस एंड काउंसलिंगइंटीरियर डिजाइनिंगकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी स्किलनर्सरी एंड फ्लोरीकल्चर डिप्लोमा कोर्सक्रिएटिव स्किलमृदा टेस्टिंगइंडस्ट्रियल वर्क एंड मैनेजमेंट सिस्टमडिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म होटल मैनेजमेंटमीडिया एथिक्सकंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्सखबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कमलनाथ ने शुरू की असंतुष्टों को साधने की कोशिश

News Blast

IIT से बीटेक और दो साल प्राइवेट जॉब करने के बाद तीसरी कोशिश में हासिल की ऑल इंडिया थर्ड रैंक, ऐसी है सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा की कहानी

News Blast

हरियाणा में 16 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज- यूनिवर्सिटीज, डाउट क्लियर करने कॉलेज जा सकेंगे स्टूडेंट्स, सोमवार से शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस

News Blast

टिप्पणी दें