May 16, 2024 : 11:40 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

आधार अपडेट: Aadhar Card में मोबाइल नंबर करना है अपडेट तो ये है ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

Aadhar Card हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. इसके बिना हमारे कई काम अधूरे रहे जाते हैं. अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऐड या फिर इसे अपडेट करवाने जा रहे हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. आज हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ये कैसे हो सकता है.

ऐसे Aadhar Card से मोबाइल नंबर करें लिंक 

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट http://ask.uidai.gov.in/ पर जाएं.
अब होम पेज पर अपना फोन नंबर और कैप्चा एंटर करें.
इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर प्रोसीड करें.
अब फोन पर आए OTP को दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में भरकर सब्मिट करें.
इतना करने के बाद आपके सामने आधार सर्विस लिखा आएगा. 
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो नए पेज पर आपको नाम, आधार कार्ड, पता ये सब ऑप्शन दिखेंगे.
यहां आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं कर सकते हैं.
अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो यहां डिटेल भरकर what do yo want to update पर क्लिक कर दें.
इतना करते ही मोबाइल नंबर सलेक्ट पर सब्मिट करना पड़ेगा. फिर नया पेज ओपन होगा और आपसे कैप्चा मांगेगा. 
यहां भी आपको अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रकिया को पूरा करना है. 
अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई भी जरूर करें और सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
सब्मिट करने से पहले आए नोटिफिकेशन की जांच करना न भूलें.
इस प्रक्रिया के बाद यहीं से अपने पास वाले आधार सेंटर से अपना अपाइंमेंट बुक कर दें.
अगले स्टेप में आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा और यहां 25 रुपए की अपडेशन फीस देनी होगी.
साथ ही मोबाइल नंबर अपडेशन की जानकारी भी देनी होगी. 
इस प्रक्रिया के साथ ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट या फिर लिंक हो जाएगा.

ऑफलाइन ऐसे होगा काम
अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करनावा चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं तो अब ये आसान होगा. अपडेशन के लिए आपको अपने नजदीक आधार सेंटर पर सिर्फ अपना आधार कार्ड ले जाना होगा. इसके अलावा आपके आधार में आपको फोटो, बायोमैट्रिक और ई-मेल जैसे करेक्शन भी बिना किसी दस्तावेज के अपडेट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Aadhar-Pan Linking: अब तक आधार को पैन कार्ड से नहीं किया लिंक, तो घर बैठे आज ही करें

क्या PAN नागरिकता का सबूत हो सकता है? क्या कोई विदेशी पैन नहीं बनवा सकता? जानिए

Related posts

MP 10th Board Result 2022 : पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, पढ़िए सेकेंड टॉपर आयुष के बारे में

News Blast

ग्रावटन इलेक्टिक बाइक लान्च:सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज मिलेगी, 3 बैटरी की मदद से 300 किमी. की तक चला पाएंगे

News Blast

OnePlus Nord 2 To Oppo Reno 6, Poco F3 GT, Realme GT Smartphones Will Be Launched In India Soon, Know Features

Admin

टिप्पणी दें