March 29, 2024 : 5:13 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

MP 10th Board Result 2022 : पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, पढ़िए सेकेंड टॉपर आयुष के बारे में

MP 10 BOARD second TOPPER. आयुष IAS अफसर बनना चाहते हैं

MP 10 BOARD second TOPPER. आयुष IAS अफसर बनना चाहते हैं

MP 10th Board Result 2022. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सेकेंड स्थान हासिल करने वाला आयुष मिश्रा रीवा जिले के मऊगंज तहसील का रहने वाला है. वो संस्कार वैली स्कूल का छात्र है. आयुष मिश्रा ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान हासिल करते हुए प्रदेश के साथ ही रीवा को गौरवान्वित किया है. इससे उनके परिवार सहित जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. आयुष के पिता पेशे से वकील हैं. उन्हें शुरू से ही बेटे की काबिलियत पर भरोसा था और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने बच्चे को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए कोटा राजस्थान से कोचिंग कराना भी शुरू कर दिया है.

रीवा. आज घोषित एमपी बोर्ड नतीजों में रीवा ने भी अपनी अलग पहचान और जगह बनायी. यहां के छात्र आयुष मिश्रा ने मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान बनाया. आयुष दोनों टॉपर छात्राओं नैनसी और शुचिता से सिर्फ एक नंबर कम हासिल कर पाए इसलिए दूसरे स्थान पर खिसक गए. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले.

पिता को था बेटे की काबिलियत पर भरोसा
10 वीं बोर्ड परीक्षा में सेकेंड स्थान हासिल करने वाला आयुष मिश्रा रीवा जिले के मऊगंज तहसील का रहने वाला है. वो संस्कार वैली स्कूल का छात्र है. आयुष मिश्रा ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान हासिल करते हुए प्रदेश के साथ ही रीवा को गौरवान्वित किया है. इससे उनके परिवार सहित जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. आयुष के पिता पेशे से वकील हैं. उन्हें शुरू से ही बेटे की काबिलियत पर भरोसा था और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने बच्चे को पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए कोटा राजस्थान से कोचिंग कराना भी शुरू कर दिया है

.IAS अफसर बनने का सपना
मध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामों का इंतजार हमेशा ही रीवा के लिए खुशी लेकर आता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. की माता गृहिणी हैं. आयुष के शिक्षकों का कहना है शुरू से ही उसकी पढ़ाई में रुचि है. उसे जो भी पढ़ाया जाता है उसके दिमाग में तुरंत बैठ जाता है. इसी वजह से उसने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.  आयुष का सपना आईएएस अफसर बनने का है. फिलहाल वो कोटा में रहकर 12 वीं के बाद आईआईटी में जाने के लिए तैयारी कर रहा है.

 

Related posts

आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, फर्स्ट ईयर में 59% और सेकेंड ईयर में 63% स्टूडेंट्स हुए पास

News Blast

संक्रमण से मरने वालों की मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम हुई, टेस्टिंग में भी गुड़गांव प्रदेश में नंबर-1; संक्रमित 20 हजार के पार

News Blast

सुमित नागल दूसरे राउंड में बाहर, बर्थडे बॉय वर्ल्ड नंबर-3 थिएम ने हराया; 2 ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा भी हारीं

News Blast

टिप्पणी दें