May 19, 2024 : 4:57 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Xiaomi Mi 11 Lite First Sale Today On Flipkart Mi.com: Know Price Specifications Discount Offers Here

[ad_1]

हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए Mi 11 Lite स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. इस फोन को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर इस फोन का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे तो आप आज इसे ऑर्डर कर सकते हैं. फोन की सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू की जाएगी. कंपनी के दावे के मुताबिक इस सबसे पतले फोन पर सेल में कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे. आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

कीमत और ऑफर्सMi 11 Lite स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 23,999 रुपये तय की गई है. इस फोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी अवेलेबल है.

स्पेसिफिकेशंसMi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमराफोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Lite फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो-मैक्रो लेंस दिया जाएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर और कनेक्टिविटीपावर के लिए फोन में 4250mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी जैसे फीचर्स हैं. ये शाओमी का अब तक का सबसे हल्का फोन है. इका वजन महज 157 ग्राम है. 

OnePlus Nord CE 5G से होगा मुकाबलाXiaomi Mi 11 Lite का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Discount Offer: भारत के पहले 5G फोन iQOO 3 पर मिल रही 20 हजार रुपये की छूट, 48 MP का है कैमरा

Whatsapp Tips: क्या आप भी नहीं जानते व्हाट्सऐप पर कैसे भेजें लोकेशन? यहां जानें तरीका

[ad_2]

Related posts

अगस्त में कारों की बिक्री 14% बढ़ी, फेस्टिव सीजन में ऑटो इंडस्ट्री की तेजी से रिकवरी करने की उम्मीद: सियाम

News Blast

Messages Will Automatically Disappear After Reading On Instagram With The Vanish Mode Feature

Admin

भारत में आज से शुरू हुआ एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर, एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भी कर पाएंगे एक्सचेंज; जानिए यहां से क्या-क्या खरीद पाएंगे?

News Blast

टिप्पणी दें