May 20, 2024 : 10:03 AM
Breaking News
करीयर

CBSE 12वीं बोर्ड 2021:सुप्रीम कोर्ट ने कैंसिल परीक्षाओं को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज की, CBSE और ICSE के ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया को दी मंजूरी

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE 12th Board 2021 Evaluation Criteria Latest Updates| Hearing On Petition Canceling Compartment, Private Examination Will Be Held Today, Final Decision May Also Be Taken On Evaluation Criteria

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने CBSE-CISCE की रद्द की गई 12वीं की परीक्षा को चैलेंस देने वाली वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही बेंच ने सीबीएसई और सीआईसीएसई 12वीं के रिजल्ट के लिए तय की गई मार्किंग स्कीम का समर्थन करते हुए इसे आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

मामले में सुनवाई कर रही जस्टिस ए. एम. खानविल्कर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने आज हुई सुनवाई के दौरान कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं के रद्द करने के फैसले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा।

कोर्ट ने मार्किंग स्कीम को बताया सही

सुप्रीम कोर्ट ने मार्किंग स्कीम में स्कूलों द्वारा कोई भी धांधली की आशंका के आरोप पर भी किसी तरह का आदेश जारी करने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक रिजल्ट तैयार करने के लिए बाकायदा रिजल्ट कमेटी होगी, जो इस पर गौर करेगी। कमेटी में स्कूल के ही नहीं, बल्कि बाहरी सदस्य भी होंगे। ऐसे में इसमें किसी तरह की कोई त्रुटि होने की आशंका नहीं है।

15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगे CBSE एग्जाम

इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि दोनों ही केंद्रीय बोर्ड के 12वीं के मूल्यांकन मानदंड में समानता होने चाहिए। साथ ही रिजल्ट की घोषणा भी एक साथ करनी चाहिए। शीर्ष अदालत ने दोनों बोर्ड द्वारा पेश किए गए क्राइटेरिया को स्वीकार कर लिया है। सुनवाई के दौरान बोर्ड ने बताया कि 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। साथ ही अगर हालात सामान्य हुए तो एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कराए जा सकते हैं। ऑप्शनल एग्जाम में मिले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार ने इंजीनियर के 442 खाली पदों के लिए मांगे आवेदन, 7 दिसंबर अप्लाय करने की आखिरी तारीख

News Blast

हादसा या हमला: जालंधर में जज वाली कार को मारी टक्कर, गनमैन ने पकड़ना चाहा तो भागे, भाई ने बताया हमला तो पुलिस बोली- हादसा लग रहा

Admin

सोमवार सुबह 10 बजे जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट, jeeadv.ac.in पर देख सकेंगे स्कोर कार्ड, इन 5 स्टेप्स के जरिए चेक करें रिजल्ट

News Blast

टिप्पणी दें