May 19, 2024 : 9:52 AM
Breaking News
करीयर

हरियाणा: निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण लागू, कानून के उल्लंघन पर लगेगा भारी जुर्माना

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>चंडीगढ़:</strong> हरियाणा में अब प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी. &nbsp;The Haryana State Employment of Local Candidates Act, 2020′ पूरे हरियाणा में लागू हो गया है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने इसको अपनी मंजूरी दे दी है. इसके तहत निजी क्षेत्र की उन नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए कोटा का प्रावधान करता है, जिनमें मासिक वेतन 50,000 रुपए से कम हो. यह कोटा शुरूआत में 10 साल तक लागू रहेगा और हर दो साल में इसमें संसोधन किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उल्लघंन करने पर कितना देना होगा जुर्माना</strong><strong>?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कानून के मुताबिक, &nbsp;इसका उल्लंघन करनी वाली कंपनियों को जुर्माना भी देना होगा. कंपनियों पर दस हजार से 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही ये जुर्माना दो लाख तक भी बढ़ाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">विधेयक के दायरे में राज्य में निजी कंपनियां, सोसाइटी, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म आते हैं. विधेयक योग्य लोगों के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में योग्य स्थानीय उम्मीदवारों के प्रशिक्षण का प्रावधान करता है. इस कोटे के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति का जन्म स्थान हरियाणा होना चाहिए या वह कम से कम 15 साल राज्य में रहा हो. स्थानीय उम्मीदवार रोजगार विधेयक 2020 पिछले साल विधानसभा से पारित हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है प्रावधान</strong><strong>?</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>यह कानून 10 से ज्यादा कर्मिचारियों वाली फर्मों पर लागू होगा.</li>
<li>निजी कंपनियों को तीन महीनों के अंदर सरकार के विशेष पोर्टल पर 50 हजार से कम वेतन वाले पदों की जानकारी देनी होगी.</li>
<li>नौकरी कर रहे लोगों पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कानून नई नौकरियों और खाली पदों पर लागू.</li>
<li>कानून की पालना कराने वाले अधिकारी के खिलाफ नियोक्ता सरकरा से ही शिकायत कर सकेगा, कोर्ट से नहीं.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-coronavirus-cases-today-10-june-2021-new-cases-deaths-corona-second-wave-update-1925159">Corona Update: देश में अब तक कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा आया, लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम केस</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/after-jitin-prasad-bjp-search-for-brahmin-leader-in-up-ends-know-what-caste-equation-1925148">Explained: जितिन प्रसाद के आने से यूपी में बीजेपी की ब्राह्मण नेता की तलाश पूरी? जानिए क्या है जाति समीकरण</a></strong></p>

[ad_2]

Related posts

सरकारी नौकरी:SECL में डम्पर ऑपरेटर समेत 428 पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई, आवेदन की आखिरी तारीख कल

News Blast

सरकारी नौकरी:BSF ने असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक समेत 220 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 28 जुलाई तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया

News Blast

इस साल बिना इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के होगा पीजी में एडमिशन, मौजूदा हालात के मद्देनजर लिया फैसला

News Blast

टिप्पणी दें