May 23, 2024 : 6:02 AM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62919 नए मामले आए सामने, 828 लोगों की मौत

[ad_1]

पीटीआई, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 01 May 2021 12:16 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। संक्रमण के नए मामले बृहस्पतिवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई। राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी।

इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46,02,472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही। मुंबई में 3888 नए मामले सामने आए और 89 लोगों की मौत हो गई जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,48,471 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 13,125 हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 69,710 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक 38,68,976 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

विस्तार

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। संक्रमण के नए मामले बृहस्पतिवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई। राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी।

इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46,02,472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही। मुंबई में 3888 नए मामले सामने आए और 89 लोगों की मौत हो गई जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,48,471 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 13,125 हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 69,710 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक 38,68,976 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

[ad_2]

Related posts

केजरीवाल बोले: दिल्ली सरकार इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए भेजेगी केवल स्वास्थ्यकर्मियों के नाम, जनता करेगी चुनाव

News Blast

दाखिले 2021: मुंबई यूनिवर्सिटी पीजी कोर्स एडमिशन प्रक्रिया 12 अगस्त से होगी शुरू

News Blast

यादों में सुरेखा सीकरी: एक यादगार शाम, जब वह मेरे ऊपर मंडराईं और बोलीं- आपको पता है मेरा नाम ज़ुलेखा है..!

News Blast

टिप्पणी दें