May 13, 2024 : 3:43 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में फिर खुलेआम फायरिंग: ​​​​​​​ऑस्टिन के शॉपिंग सेंटर के पास गोलीबारी, 3 लोगों की मौत; पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार किया

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

न्यूयॉर्क3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

अमेरिका में एक बार फिर खुलेआम फायरिंग की घटना सामने आई है। इस बार फायरिंग टेक्सास के ऑस्टिन में हुई है, यहां ग्रेट हिल्स ट्रेल एंड रेन क्रीक पार्कवे के चौराहे पर एक शॉपिंग सेंटर के पास हुई गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। ऑस्टिन पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, अभी किसी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने आतंकी घटना से इनकार करते हुए बताया कि घटना से आम लोगों को कोई खतरा नहीं है।

3 दिन पहले 8 लोगों की मौत हुई थीइससे 3 दिन पहले इंडियानापोलिस शहर में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। इसमें 8 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घायल भी हुए थे। इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (IMPD) की प्रवक्ता जेनी कुक (Genae Cook) ने बताया था कि यह घटना इंडियानापोलिस में एयरपोर्ट के पास मिराबेल रोड 8951 स्थित फेड एक्स कंपनी के वेयरहाउस में गुरुवार रात हुई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

अमेरिका में 20 दिन में फायरिंग की चौथी घटनाअमेरिका में आए दिन फायरिंग की घटनाएं होती रहती हैं। यह बीते 20 दिन में चौथी घटना है। इससे पहले 31 मार्च को दक्षिणी कैलिफोर्निया में फायरिंग की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चा भी शामिल था। वहीं, 22 मार्च को बाउल्डर में हमलावर ने सुपर मार्केट में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। इस घटना में 10 लोग मारे गए थे। इसमें एक लोकल पुलिस ऑफिसर भी शामिल था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

15 घरों को नुकसान पहुंचाते हुए प्लेन क्रैश हुआ, इसका पिछला हिस्सा जमीन से टकराया, आगे बैठे कई यात्री बच गए

News Blast

Sarkari Naukri 2023 : रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, फ्री है आवेदन

News Blast

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस आज:हाफिज समेत 315 लोगों की भारत को तलाश, इनमें 72 आर्थिक अपराधी भी; इंटरपोल के रडार पर 7693 वांटेड

News Blast

टिप्पणी दें