May 21, 2024 : 9:40 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: लगातार दूसरे दिन 7 लाख से ज्यादा केस, 11 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं; ईरान में 10 दिन का लॉकडाउन

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटन/तेहरान2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7.03 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 11,274 लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले शुक्रवार को भी 7.72 लाख मामले आए थे और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, ईरान में कोरोना की चौथी लहर पर काबू पाने के लिए 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

रोजाना सबसे ज्यादा मरीज भारत में आ रहेभारत में अब भी रोजाना दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। बीते दिन यहां 1.52 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, ब्राजील में 69,592, अमेरिका में 66,764, तुर्की में 52,676 और फ्रांस में 43,284 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बीते दिन ब्राजील में सबसे ज्यादा मौतेंकोरोना के नए मामलों के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बीते दिन 24 घंटों में दुनिया में हुई मौतों में सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में हुईं। यहां शनिवार को 2535 लोगों की जानें गईं। ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें मैक्सिको (874), भारत (838), पोलैंड (749), अमेरिका (740), रूस (402) और यूक्रेन (398) में रिकॉर्ड की गईं।

ईरान में कोरोना की चौथी लहरबांग्लादेश के बाद ईरान ने भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। कोरोना की चौथी लहर की चपेट में तेहरान ने शनिवार को 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अलीरेजा रेसी ने कहा कि देश के 31 प्रांतों में से 23 में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज, बिजनेस, कंपनियां और दफ्तर बंद रहेंगे। थिएटर्स, खेल परिसरों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है। बुधवार से शुरू हो रहे रमजान को देखते हुए भीड़ के जुटने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

रोजाना मामले 20 हजार के करीबईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,666 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते से यहां औसतन रोज 20 हजार केस आ रहे हैं। ईरान में कुल संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो चुकी है, जबकि 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इराक को दोषी ठहरायाईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने सरकारी चैनल पर दिए एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से हम कोरोना की चौथी लहर के शिकार बन गए हैं। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के मामले ईरान में इस बार ज्यादा मिल रहे हैं। राष्ट्रपति ने देश में मामले बढ़ने के लिए इराक को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 20 मार्च से शुरू हुए ईरानी नववर्ष की वजह से शादियों, समारोह और यात्राओं में हुई बढ़ोतरी की वजह से ये मामले बढ़े हैं।

अब तक 13.60 करोड़ केसदुनिया में अब तक 13.60 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29.39 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.93 करोड़ लोग ठीक हो गए। 2.36 करोड़ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इनमें 2.35 करोड़ मरीजों में संक्रमण का हल्का लक्षण है, जबकि 1.02 लाख मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका31,800,862574,81524,344,933ब्राजील13,375,414348,93411,791,885भारत13,202,783168,46711,987,940फ्रांस4,980,50198,395303,639रूस4,623,984102,2474,248,700UK4,365,461127,0403,957,317तुर्की3,745,65733,4543,268,678इटली3,736,526113,5793,086,586स्पेन3,347,51276,3283,095,922जर्मनी2,974,11078,6892,647,600

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

कोरोना दुनिया में: ब्राजील में बीते दिन 3,668 मौतें, यह एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा; इमरान खान की रिपोर्ट निगेटिव आई

Admin

अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. फौसी ने कहा- देश में जल्द ही हर दिन 1 लाख तक मरीज मिल सकते हैं; दुनिया में अब तक 5.13 लाख लोगों की मौत

News Blast

जंगलों से रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रही आग; लॉस एंजिल्स से मात्र 70 किलोमीटर दूर तक पहुंची लपटें; लोग पलायन कर रहे

News Blast

टिप्पणी दें