May 20, 2024 : 2:30 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा: लम्बे समय तक अंतरिक्ष में रहने पर एक्सरसाइज के बावजूद दिल सिकुड़ता है, 340 दिन बिताने वाले एस्ट्रोनॉट पर हुई रिसर्च

[ad_1]

Hindi NewsHappylifeThe Heart Shrinks Despite Exercise In Space For A Long Time, Research Done On Astronaut, Who Spent 340 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक दिन पहले

कॉपी लिंक

लम्बे समय तक अंतरिक्ष में रहने वालों का हार्ट सिकुड़ सकता है। यहां रहने पर लो-इंटेनसिटी एक्सरसाइज भी हार्ट पर पड़ने वाले असर को रोकने के लिए काफी नहीं है। यह दावा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में किया है।

ऐसे समझें रिसर्चशोधकर्ताओं का कहना है, अंतरिक्ष में रहने पर शरीर भार महसूस नहीं करता। इसे समझने के लिए शोधकर्ताओं ने 2015 से लेकर 2016 तक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में रहे अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली पर अध्ययन किया। इनकी तुलना 2018 में प्रशांत महासागर में लम्बे समय तक तैरने वाले तैराक बिनॉयड लेकोम्ट से की, क्योंकि तैरने के दौरान भी अंतरिक्ष की तरह इंसान भारहीनता का अनुभव करता है।

तैराक बिनॉयड ने प्रशांत महासागर में 159 दिनों तक तैरकर 2,821 किलोमीटर की दूरी पार की थी। एक दिन में करीब 6 घंटे तक तैरे। इनका दोनों का डाटा रिसर्च में इस्तेमाल किया गया। दोनों में हार्ट के निचले हिस्से जिसे वायां वेंट्रिकल कहते हैं, इसके आकार में कमी आई।

इसलिए घटा आकार

शोधकर्ताओं का कहना है, आमतौर पर जब हम बैठे या खड़े होते हैं तो ग्रेविटी होने के कारण इंसान का ब्लड पैरों की तरफ अधिक फ्लो होता है। हार्ट को इसे भी संभालना पड़ता है और ग्रेविटी के विरुद्ध हार्ट को अपना आकार बरकरार रखते हुए पूरे शरीर में ब्लड पहुंचाना पड़ता है। लेकिन, अंतरिक्ष में ग्रेविटी न के बराबर होने पर अधिक ब्लड पम्प करने के लिए हार्ट को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।

नतीजा, इनमें कोशिकाएं और ऊत्तक कम हो जाते हैं। यह सिकुड़ता है। वैज्ञानिक भाषा में इस समस्या को एट्रॉफी कहते हैं। अंतरिक्ष यात्रियों में एट्रॉफी के कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और फ्रेक्चर का खतरा बना रहता है।

2 इंच से घटकर 1.8 इंच रह गया हार्ट का हिस्सा

इन दोनों इंसानों के हार्ट पर कितना असर पड़ा, डॉक्टर्स ने इसे अलग-अलग जांचों से समझा। रिसर्च में सामने आया कि दोनों के हार्ट के बाएं वेंट्रिकल्स की कोशिकाओं और ऊतकों में कमी आई। वेंट्रिकल्स की चौड़ाई घटी। केली के वेंट्रिकल का आकार 2 इंच से घटकर 1.8 इंच रह गया। वहीं, तैराक बिनॉयड में 1.9 से घटकर 1.8 इंच रह गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

वैक्सीन पर नई रिसर्च: रोजमर्रा की चीजों में इस्तेमाल होने वाला केमिकल पॉलीफ्लूरोएल्किल कोरोना वैक्सीन के असर को घटा सकता है

Admin

एक्ट्रेस ने सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया होने और मोडिफिनिल दवा लेने की बात कही थी, डॉक्टर्स ने कहा- मोडाफिनिल तो स्लीपिंग डिसऑर्डर में दी जाती है

News Blast

नए तरह का ब्लड टेस्ट:खून की एक जांच से 50 तरह के कैंसर का समय से पहले पता लगाया जा सकेगा, ट्यूमर की लोकेशन भी जानी जा सकेगी; अमेरिकी कम्पनी ने विकसित किया टेस्ट

News Blast

टिप्पणी दें