May 16, 2024 : 6:37 AM
Breaking News
करीयर

Indian Navy Civilian Recruitment 2021: हाईस्कूल पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

[ad_1]

Indian Navy Civilian Recruitment 2021: भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. नेवी ने ट्रेड्समैन के 1159 पदों पर आवेदन मांगे हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल व आईटीआई कर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट 22 जनवरी 2021 से नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नेवी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गई हैं. आइए इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता व आवेदन करने के तरीके पर एक नजर डाल लेते हैं.

 भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन 22 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएंगे. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 07 मार्च 2021 है. अभ्यर्थियों को 7 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल परीक्षा की तारीख निश्चित नहीं हुई है. हालांकि नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इन भर्तियों का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

 आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 225 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 7 मार्च 2021 से की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आईटीआई पास कर चुके युवा भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं.

 ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है. यहां आपको आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगा. इसके अलावा आप यहां से नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं. सभी कैंडिडेट आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आवेदन में कोई गलती न रह जाए. आवेदन में गलती होने पर आप भर्ती परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं. इसलिए आवेदन सावधानीपूर्वक करें.

Education Loan Information:Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Related posts

सरकारी नौकरी: मिनिस्‍ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 09 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख

Admin

Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली हैं बंपर भर्तियां

Admin

फाइनल ईयर और सेमेस्टर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, यूजीसी की गाइडलाइन के खिलाफ स्टूडेंट्स ने दायर की है याचिका

News Blast

टिप्पणी दें