May 29, 2024 : 2:41 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: एयरक्राफ्ट के दोनों ब्लैक बॉक्स की लोकेशन मिली, इन्हें निकालने के लिए नेवी टीम जुटी

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जकार्ता11 दिन पहले

कॉपी लिंकजावा सागर से रविवार को क्रैश हुए एयरक्राफ्ट का मलबा और पांच लोगों के शव निकाले गए। इंडोनेशिया सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। - Dainik Bhaskar

जावा सागर से रविवार को क्रैश हुए एयरक्राफ्ट का मलबा और पांच लोगों के शव निकाले गए। इंडोनेशिया सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इंडोनेशिया की श्रीविजया एयरलाइंस के शनिवार को क्रैश हुए विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स की लोकेशन ट्रेस कर ली गई। इन्हें निकालने के लिए इंडोनेशियाई नेवी की स्पेशल टीम को तैनात किया गया है। हालांकि, रविवार रात तक दोनों ब्लैक बॉक्स रिकवर नहीं किए जा सके थे। इस क्रैश में सभी 62 पैसेंजर्स की मौत हो गई थी। मलबा समुद्र में मिला।

‘जकार्ता पोस्ट’ के मुताबिक, क्रैश हुए एयरक्राफ्ट के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और वॉइस रिकॉर्डर को रविवार शाम सिर्फ लोकेट किया जा सका है। इसे नेवी के एक स्पेशल शिप की मदद से लोकेट किया गया। हालांकि, इनको निकालने में दिक्कत आ रही है, क्योंकि यह समुद्री चट्टानों के करीब बताए गए हैं और इनके सिग्नल भी कमजोर होते जा रहे हैं।

इंडोनेशिया के ट्रांसपोर्ट सेफ्टी सेक्रेटरी सोरेजांतो ताहंतो ने कहा, ‘हमारी नेवी टीम ने ब्लैक बॉक्स का पता लगा लिया है। इन्हें निकालना आसान तो नहीं, लेकिन हमें जल्द कामयाबी का भरोसा है। इंडोनेशियाई सरकार ने नेवी के हेलिकॉप्टर्स भी सर्च ऑपरेशन में लगाए हैं। रेस्क्यू टीम को रविवार तक सिर्फ पांच डेड बॉडीज मिलीं। मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।’

क्रैश की वजह का अब तक पता नहींश्रीविजया एयर का फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। बोइंग 737-500 क्लास के इस प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था। उस वक्त विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था।

[ad_2]

Related posts

पूर्व अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार का दावा- ट्रम्प ने 2020 चुनाव के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मदद मांगी थी

News Blast

खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप:भारत बायोटेक ने ब्राजील के पार्टनरों के साथ कोवैक्सिन की डील खत्म की, अब ड्रग रेगुलेटरी के साथ अप्रूवल प्रोसेस पूरा करेगी

News Blast

Parrots get probability, use stats to make choices

Admin

टिप्पणी दें