May 6, 2024 : 5:52 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

If You Want A New Tablet For Child Then Take A Look At These Options

[ad_1]

कोरोना वायरस महामारी के बीच कई स्कूल और इंस्टीट्यूशंस बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवा रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए पढ़ाई को लेकर सबसे काम की डिवाइस टैबलेट है. अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए नया टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट में कई ऐसे टैबलेट्स हैं जो आपके बजट में हो सकते हैं. यहां हम आपको टॉप फाइव टैबलेट्स के ऑप्शंस सजेस्ट कर रह हैं जो आप अपने बच्चों को दिला सकते हैं.

Samsung Galaxy Tab A 8.0 Wifi
Samsung वाई-फाई ओनली टैबलेट में 8 इंच स्क्रीन दी गई है. इसमें 2 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये टैब ऐंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5100 mAh की बैटरी दी गई है. इस टैब की कीमत 9,999 रुपये है.

Huawei MatePad T8 (WiFi Edition)
Huawei के इस टैब में 8 इंच स्क्रीन दी गई है. इस टैबलेट में में 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 इंच स्क्रीन, 5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5100 mAh की बैटरी दी गई है. हुवावे का ये टैब ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसकी कीमत भी 9,999 रुपये तय की गई है.

Lenovo Tab M10 HD
Lenovo Tab M10 HD में 1280 x 800 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 10 इंच की स्क्रीन दी गई है. यह 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसें 2GB रैम, 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये टैब में एंड्रॉइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4,850mAh की बैटरी दी गई है. इसके फ्रंट में इसमें 5MP कैमरा है जबकि फ्रंट स्नैपर 2MP है. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, बिना 4G सपोर्ट वाले इसकी कीमत 10,999 रुपये है.

Panasonic Tab 8 HD
अगर आप 4G जी सपोर्ट वाले टैबलेट की तलाश में हैं तो Panasonic Tab 8 HD एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 1280 × 800 पिक्सेल रिजॉल्युशन वाला 8 इंच का एचडी + डिस्प्ले है. यह एंड्रॉइड पाई v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ये Mediatek 2.0 GHz octa-core प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB बढ़या जा सकता है. इसमें 5,010 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 8MP कैमरा और फ्रंट में 5MP शूटर है. यह 12,490 रुपये में अवेलेबल है.

Alcatel 3T 10
Alcatel 3T 10 में 10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 800 × 1280 पिक्सल है. टैबलेट 1.28GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8765B प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Alcatel 3T 10 एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है. इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आगे और पीछे 2MP का कैमरा है. यह 4G को भी सपोर्ट करता है. इस टैब की कीमत 12,900 रुपये है.

ये भी पढ़ें

वर्क फ्रॉम होम के लिए चाहिए नया Laptop, तो 30000 के अंदर ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंदअगर खरीदना चाहते हैं बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तो 20000 के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

[ad_2]

Related posts

OnePlus 9 Pro Morning Mist Color Variant Seen Know When The Phone Will Launch

Admin

Raksha Bandhan 2020: ये खास गैजेट्स आपकी प्यारी बहन के लिए बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट

News Blast

Laptop Overheating Solutions: लैपटॉप के ओवरहीट होने को न करें नजरअंदाज, ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

News Blast

टिप्पणी दें