May 18, 2024 : 8:21 AM
Breaking News
मनोरंजन

सुशांत के साथ ‘काई पो छे’ में काम कर चुके आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, रिपोर्ट्स में डिप्रेशन में होने का दावा

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Asif Basra Suicide Case Dharamshala Update | Asif Basra Who Acted With Sushant Singh Rajput Fim KaiPoChe, Found Hanging In Dharamshala

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आसीफ बसरा ने ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज में न्यूज एंकर का किरदार निभाया था। वे हाल ही में ‘होस्टेजेस’ के दूसरे सीजन में नजर आए थे।

  • धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास लटका मिला आसिफ का शव
  • पुलिस ने जांच शुरू की, बसरा की लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया गया

सुशांत सिंह राजपूत के बाद उनके साथ ‘काई पो छे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 53 साल के बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

5 साल से मैक्लोडगंज में रह रहे थे आसिफ

पुलिस ने आसिफ का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, कथित सुसाइड से पहले वे पास इलाके में ही अपने कुत्ते के साथ टहलकर लौटे थे। उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया गया

आसिफ करीब 5 साल से मैक्लोडगंज में किराए के घर में एक विदेशी महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे।रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया है। जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया, वह गायब है।

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक

फिल्म मेकर हंसल मेहता ने आसिफ को याद करते हुए लिखा है, “आसिफ बसरा! यह सच नहीं हो सकता। यह बहुत-बहुत दुखद है।”

डायरेक्टर ओनिर ने लिखा, “सदमे में हूं। विश्वास नहीं होता कि हमने उन्हें खो दिया। पार्क जॉगिंग में अक्सर उनसे मिलता था। उन्होंने मुझे किनारे पर जॉगिंग न करने को कहा था। क्योंकि मैं बैलेंस खो सकता था और चोटिल हो सकता था।”

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक जताते हुए लिखा, “क्या? यह बहुत शॉकिंग है। लॉकडाउन से पहले उनके साथ शूटिंग की थी।”

फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया लिखते हैं, “बसरा के बारे में सुनकर हैरान हूं। क्या शानदार अभिनेता थे…वे ऐसे क्यों करेंगे? बहुत दुखद। परजानिया, लम्हा और सोसाइटी में मैंने उन्हें डायरेक्ट किया था। उनके इंतकाल के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।”

इन फिल्मों में किया था काम

आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने ‘वो’ (`1998) ‘ब्लैक फ्राइडे’ (2004), ‘जब वी मेट’ (2007), ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010), ‘कृष 3’ (2013) और ‘हिचकी’ (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था। ‘होस्टेजेस’ और ‘पाताललोक’ जैसी हिट वेब सीरीज में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।

Related posts

बताया – सुशांत ने डिप्रेशन की दवा बंद कर दी थी, कहता था कि अब इसकी जरूरत नहीं

News Blast

वैक्सीनेशन घोटाला: फर्जी वैक्सीन से फिल्ममेकर्स भी ठगे गए, रमेश तौरानी बोले- हमारे 365 कर्मचारियों ने डोज लिया, लेकिन पता नहीं कौनसी वैक्सीन लगी

Admin

विक्की कौशल ने की काम पर वापसी की घोषणा, 8 जून से शुरू हो रहा ‘सरदार उधम सिंह’ का पोस्ट प्रोडक्शन

News Blast

टिप्पणी दें