May 19, 2024 : 3:42 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कोरोना और अमेरिका-चीन तनाव से सैमसंग को फायदा; कंपनी ने तीसरी तिमाही में बेचे 8.8 करोड़ हैंडसेट, चीनी कंपनियों को छोड़ा पीछे

  • Hindi News
  • Business
  • Samsung Benefited From Corona Epidemic And US China Tension; Company Sold 8.8 Crore Handsets In Third Quarter, Leaving Chinese Companies Behind

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • सितंबर तिमाही में सैमसंग को हुआ 59% का मुनाफा

स्मार्टफोन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने साल की तीसरी तिमाही में काफी अच्छा कारोबार किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि सितंबर तिमाही में उसका लाभ 59 फीसदी बढ़कर दो साल के सबसे उच्च स्तर 10.89 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री के दम पर बढ़ा है। यह सैमसंग का किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व है।

कंपनी ने 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं

सैमसंग भारत सहित अपने कुछ प्रमुख बाजारों में 8.8 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई है, जबकि 90 लाख टैबलेट बेचे गए हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि कंप्यूटर चिप की मांग में कमी आई है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन के बाजार में शाओमी की जगह अपना वर्चस्व हासिल करने में सैमसंग को दो सालों का वक्त लगा। साल की तीसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक की अवधि) में 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने शाओमी को पछाड़ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है

इस बार 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शाओमी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। सैमसंग ने कहा है कि तीसरी तिमाही में उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है। दूसरी तिमाही के समय से देश में लॉकडाउन के हटने के क्रम में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा रही है। इस दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कहा, गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसे नए प्रमुख मॉडलों के लॉन्च के साथ-साथ भारत सहित प्रमुख क्षेत्रों में पिछली तिमाही से बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

कोरोना और चीन-अमेरिका तनाव का मिला लाभ

बता दें कि सैमसंग को कोरोनावायरस महामारी के अलावा अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव दोनों से फायदा हुआ है। अमेरिका के द्वारा चीन की कंपनियों के ऊपर पाबंदियां लगाने से हुआवेई का बाजार बाधित हुआ है। इससे स्मार्टफोन, स्मार्टफोन चिप और दूरसंचार उपकरण के क्षेत्र में सैमसंग की सबसे बड़ी कंपनियों को नुकसान हुआ है।

Related posts

PUBG मामलाः मां को मार डालने वाले बेटे ने पुलिस को क्या बताया.

News Blast

फर्स्ट ओपिनियन: 10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

Admin

फोन के मेमोरी कार्ड से बढ़ाएं इंटरनल स्टोरेज, इस ट्रिक से फोन में नहीं होगी स्पेस की कमी

News Blast

टिप्पणी दें