May 19, 2024 : 2:52 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

नवरात्र के साथ खत्म होगा ये सप्ताह, हफ्ते के आखिरी दिन मनाया जाएगा विजयादशमी पर्व

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Hindu Calendar October 4th Week 2020 Panchang: October 4th Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • ज्योतिषीय नजरिये से भी खास रहेगा ये हफ्ता, शुक्र का राशि परिवर्तन और सूर्य बदलेगा नक्षत्र

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर के चौथे सप्ताह में नवरात्र रहेंगे। इन दिनों में अंगारक चतुर्थी, ललिता पंचमी व्रत और सरस्वती पूजा भी रहेगी। इनके साथ ही 24 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 25 को नवमी की पूजा रहेगी। पंचांग भेद होने की वजह से देश के कुछ हिस्सों में 25 तो कहीं 26 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। ज्योतिष के नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र बताते हैं कि इन दिनों में शुभ-संयोग बनने से खरीदारी के कई मुहूर्त भी रहेंगे। इस हफ्ते इस सप्ताह शुक्र सिंह से निकलकर कन्या राशि में आ जाएगा। इसके बाद सूर्य भी नक्षत्र परिवर्तन कर के स्वाति नक्षत्र में आ जाएगा। इन दिनों में खरीदारी के लिए सर्वार्थसिद्धि, गजकेसरी, सौभाग्य और रवियोग भी बन रहे हैं। ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति से पूरा सप्ताह खास काम निपटाने के लिए शुभ रहेगा।

12 से 18 अक्टूबर तक का पंचांग

19 अक्टूबर, सोमवार – अश्विन शुक्लपक्ष, तृतीया 20 अक्टूबर, मंगलवार – अश्विन शुक्लपक्ष, चतुर्थी 21 अक्टूबर, बुधवार – अश्विन शुक्लपक्ष, पंचमी 22 अक्टूबर, गुरुवार – अश्विन शुक्लपक्ष, षष्ठी 23 अक्टूबर, शुक्रवार – अश्विन शुक्लपक्ष, सप्तमी 24 अक्टूबर, शनिवार – अश्विन शुक्लपक्ष, अष्टमी और नवमी

25 अक्टूबर, रविवार – अश्विन शुक्लपक्ष, दशमी

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
19 अक्टूबर, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि योग और रवियोग
21 अक्टूबर, बुधवार – रवियोग
23 अक्टूबर, शुक्रवार – शुक्र का राशि परिवर्तन, सिंह से कन्या में
24 अक्टूबर, शनिवार – सर्वार्थसिद्धि योग, सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, चित्रा से स्वाति में
25 अक्टूबर, रविवार – रवियोग

Related posts

बिना लक्षण वाले मरीजों से कोरोना फैलना मुश्किल, दुनिया में यह बीमारी ऐसे लोगों से नहीं बढ़ी

News Blast

होलाष्टक 21 से 28 मार्च तक: प्रकृति और मौसम के बदलाव से जुड़ी हुई है इन आठ दिनों से जुड़ी परंपरा

Admin

भगवान जगन्नाथ का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हुआ, आज दर्शन दिए, आरती पूजन भी शुरू हुआ, रथयात्रा के लिए गर्भगृह से निकलेंगे बाहर

News Blast

टिप्पणी दें